10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 50 पदों पर होगी बहाली, इतनी मिलेगी सैलरी 

आलोक कुमार/गोपालगंज: बिहार में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. युवा वर्ग को समय पर रोजगार प्राप्त नहीं हो रहा है. इस समस्या को हल करने के लिए, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर बिहार के सभी जिलों में जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है। इस जॉब कैंप के माध्यम से युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाता है. इसी कड़ी में 29 फरवरी को गोपालगंज में रोजगार मेला लगाया जाएगा.

यह रोजगार मेला जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा. इस मेले में जॉब की तलाश में जुटे युवा सुबह 11से शाम 4 बजे तक शामिल होकर रोजगार के अवसरों की खोज कर सकते हैं. यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रोजगार की तलाश में हैं. इस मेले में विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी.

रिलेशनशिप ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका
जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि 29 फरवरी को लगने वाले रोजगार मेले में रिलेशनशिप ऑफिसर और सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाएगी. इस रोजगार मेले में फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी हिस्सा ले रही है. योग्यता इंटर या ग्रेजुएट रखा गया है और न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होना आवश्यक है. इच्छुक अभ्यर्थियों को 12 हजार सैलरी सहित अन्य प्रकार की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल 50 पदों पर बहाली होगी और उनका कार्य स्थल जिला से 80 किलोमीटर के दायरे में होगा.

इन कागजातों को साथ लाना जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड साथ लेकर आना होगा. इसके साथ ही, नियोजन मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का जिला नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए, अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर जा सकते हैं. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे खुद भी पोर्टल पर अपना निबंधन कर सकते हैं. साथ ही, जिला नियोजन कार्यालय आकर भी कर सकते हैं.

Tags: Gopalganj news, Job and career, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *