1.5 एकड़ जमीन, 50 हजार लागत…फिर 3 साल तक 2-2 लाख मुनाफा, कौन सा है ये फल?

रिपोर्ट – शशिकांत ओझा

पलामू. धान-गेहूं जैसी पारंपरिक खेती में बढ़ती लागत और कम मुनाफे से परेशान किसान अब आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. इस क्रम में वे फूल और फलों की खेती कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का प्रयास करते हैं. झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिले का एक किसान भी ऐसी ही खेती कर मोटा मुनाफा कमा रहा है. डेढ़ एकड़ खेत में 50 हजार रुपए की लागत से केले की खेती कर ये किसान हर साल 2 लाख का मुनाफा ले रहे हैं. रोचक तथ्य यह कि एक बार की खेती से लगातार तीन साल तक प्रत्येक वर्ष 2-2 लाख की आमदनी हो रही है.

पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के झरी गांव निवासी ओमकार नाथ ने लोकल18 को बताया कि उन्होंने 1.5 एकड़ खेत में केले की खेती की है. इसके लिए वह खेती का वैज्ञानिक तरीका अपनाते हैं. 700 से 800 फीट की दूरी पौधे लगाते हैं. ओमकार के मुताबिक वैसे तो पिछले 10 साल से वे केले की खेती कर रहे हैं, लेकिन व्यावसायिक स्तर पर तीन वर्षों से उन्होंने केले की खेती शुरू की. इस तरह की खेती में लागत कम आती है और मुनाफा जबर्दस्त होता है.

एक बार खेती, बार-बार कमाई
लोकल18 से बातचीत में प्रगतिशील किसान ओमकार नाथ ने कहा कि केले की खेती में ज्यादा मेहनत नहीं लगता. लेबर-कॉस्ट भी कम है. एक बार पेड़ लगा लेने के बाद दो से तीन साल तक फल का उत्पादन होता है, जिससे अच्छी आमदनी होती है. उन्होंने बताया कि इससे उन्हें एक साल में करीब 2 लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है. जबकि खेती की लागत लगभग 40 से 50 हजार रुपए आती है. पिछले दो साल में ओमकार नाथ केले की खेती कर 3 से 4 लाख रुपए कमा चुके हैं.

लोकल से लेकर बाहर तक सप्लाई
किसान ओमकार नाथ ने कहा कि उनकी खेत में तैयार फल लोकल से लेकर बाहर तक के बाजारों में सप्लाई किए जाते हैं. लोकल मार्केट में भी फसल का अच्छा दाम मिल जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि वे इलाके के अन्य किसानों को भी इस तरह की ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ओमकार नाथ ने लोकल18 को बताया कि उन्हें शुरू से ही बागवानी का शौक था. ग्रेजुएशन में आर्ट्स से पढ़ाई के बाद उन्होंने खेती शुरू की. अब यही उनकी आय का जरिया है.

Tags: Agriculture, Local18, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *