1.40 लाख सैलरी, रहना-खाना सब फ्री…इजराइल में नौकरी के लिए UP-हरियाणा से इतने सेलेक्ट, अब बिहार ने लगाई गुहार

नई दिल्ली: फिलिस्तीन संग जंग के बीच इजराइल में बड़ी संख्या में भारतीय कामगारों के लिए नौकरी के अवसर हैं. इजराइल में कुशल श्रमिक के रूप में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने की उम्मीद में सर्द मौसम के बावजूद अब देशभर से पुरुष परीक्षण भर्ती अभियान में भाग ले रहे हैं और सेलेक्ट हो रहे हैं. इजराइल में नौकरी के लिए एनएसडीसीआई यानी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल की ओर से चलाए जा रहे भर्ती अभियान में उत्तर प्रदेश और हरियाणा से करीब 5.6 हजार लोगों का चयन हो गया है.

अब मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार और हिमाचल प्रदेश ने भी इस भर्ती अभियान में शामिल होने की इच्छा जताई है. इन पांच राज्यों ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंटरनेशनल से मंगलवार को इजराइल के लिए भर्ती अभियान चलाने का अनुरोध किया है. बता दें कि अब तक केवल दो राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने एनएसडीसी से संपर्क किया था और 31 जनवरी 2024 तक 5,600 से अधिक उम्मीदवारों के चयन के साथ इस भर्ती अभियान को पूरा किया.

यूपी और हरियाणा में कितनों का चयन
टीओआई की खबर के मुताबिक, इससे पहले 16 जनवरी को भारतीय राज्यों में निर्माण श्रमिकों को काम पर रखने के उद्देश्य से भर्ती अभियान के लिए 15 सदस्यीय इजराइली टीम के आगमन की सूचना दी गई थी. हरियाणा में यह भर्ती अभियान 16 से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया था, जहां 1370 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 530 का चयन किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को खत्म हुई प्रक्रिया में 7182 में से कुल 5087 का चयन किया गया. एनएसडीसी सूत्रों के मुताबिक, अगर 5,000 उम्मीदवार इजरायल में पांच साल तक काम करते हैं, तो भारत को 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

क्यों है इजराइल में डिमांड
इस बीच केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत को कुशल श्रमशक्ति (मैनपावर) के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर काम जारी है. यह विकसित भारत के निर्माण की दिशा में समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है. सिर्फ इजराइल ही नहीं, भारत भी कई अन्य देशों को कुशल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. बता दें कि इजराइल-हमास जंग के बाद इजराइल में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों के वर्क परमिट रद्द कर दिए गए हैं और इजराइल का निर्माण उद्योग खाली पदों को भरने के लिए भारत और अन्य देशों से श्रमिकों की तलाश कर रहा है.

1.40 लाख सैलरी, रहना-खाना फ्री...इजराइल में नौकरी के लिए UP-हरियाणा से इतने सेलेक्ट, अब बिहार समेत इनकी बारी

किन-किन कामों के लिए है भर्ती
दरअसल, इजराइल में यह भर्ती बार बेंडर (लोहा-सरिया को बेंड करने वाला), राजमिस्त्री (मेसन), टाइल्स-मार्बल मिस्त्री, स्टटरिंग कारपेंटर (बढ़ई) जैसे कामों के लिए है, जिसमें चिकित्सा बीमा, भोजन और आवास के साथ 1.37 लाख रुपये का मासिक वेतन होगा. इन उम्मीदवारों को प्रति माह 16,515 रुपये का बोनस भी प्रदान किया जाएगा.

Tags: India-Israel, Israel, Israel News, Israel-Palestine, Job

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *