मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम-3’ (Welcome-3) अगले साल 20 दिसंबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. वेलकम-3 की शूटिंग जोरों पर चल रही है. बीते सितंबर के महीने में अक्षय कुमार ने इस फिल्म की घोषणा की थी. 1-2 नहीं बल्कि 25 सितारों से सजी इस फिल्म शूटिंग का एक वीडियो भी अक्षय कुमार ने शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म की स्टारकास्ट एक सीन शूट करते नजर आ रही है.
अक्षय कुमार समेत फिल्म में बॉलीवुड के 25 सितारे कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं. ये फिल्म कॉमेडी की दुनिया में आग लगाने को तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, दिलेर मंहदी, मिका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नाडिंस, रवीना टंडन समेत कुल 25 सितारे नजर आने वाले हैं.
सुपरहिट फिल्म वेलकम का अगला पार्ट होगी फिल्म
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वेलकम फ्रेंचाइजी की ये फिल्म कॉमेडी की दुनिया रॉक करने के लिए तैयार है. साल 2007 में वेलकम (Welcome) रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आईं थीं. डायरेक्टर अनीस बज्मी की ये फिल्म 48 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था और 119 करोड़ रुपयों की कमाई कर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘वेलकम-2’ (Welcome-2) साल 2015 में रिलीज की गई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद अब इसी फिल्म का तीसरा पार्ट अगले साल दिसंबर में रिलीज होने वाला है.
फिर अक्षय कुमार का डूबता करियर बचाएगी कॉमेडी फिल्म
अक्षय कुमार के सितारे बीते कुछ साल से गर्दिश में चल रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. एक बेहतरीन फिल्म होने के बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में फिल्म असफल रही है. लगातार 7 फिल्में फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार के करियर को एक बार फिर से कॉमेडी का सहारा लेना पड़ रहा है. इस कॉमेडी फिल्म के जरिए अक्षय कुमार अपना करियर पटरी पर लौटाने की कोशिश में है.
.
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 23:33 IST