CSIR Recruitment 2023 Apply Online: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है. CSIR ने इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के तहत टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार CSIR की आधिकारिक वेबसाइट igib.res.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
CSIR के जरिए IGIB में कुल 16 पदों पर बहाली की जा रही है. इन पदों के चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को संगठन द्वारा आयोजित ट्रेड टेस्ट में उपस्थित होना होगा. ट्रेड टेस्ट में उत्तीर्ण होने वालों को कंपीटेटिव लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट कंपीटेटिव लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.
वही भरेगा फॉर्म जिसके पास होगी ये योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट (बायोलॉजी): उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बायोलॉजी में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बी.एससी ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/संगठन से संबंधित कामों में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
इन आयुसीमा वाले करेंगे अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से अधिक नहीं होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CSIR Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
CSIR Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर वेतन मैट्रिक्स लेवल- 6 रु. 35400 रुपये से 112400 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
इसरो में 12वीं, ITI पास के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, निकली है बंपर वैकेंसी
क्लैट का रिजल्ट किसी भी समय आज होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
.
Tags: Central Govt Jobs, CSIR, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 10:48 IST