AAI Recruitment 2023 Notification: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए AAI ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है. उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन फॉर्म 26 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के के जरिए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एएआई भर्ती के जरिए कुल 119 रिक्त पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए संबंधित योग्यता को रखते हैं, तो इन पदों पर नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इससे संबंधित तमाम डिटेल को नीचे अच्छी तरह से जरूर पढ़ें.
एएआई के लिए भरे जाने वाले पद
एएआई के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 119 पदों पर बहाली की जानी है. इसमें से 73 पद जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा), 2 पद जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय), 25 पद सीनियर असिस्टेंट ( इलेक्ट्रॉनिक्स), और 19 पद सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) के पद शामिल हैं.
एएआई में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 20 दिसंबर, 2023 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अप्लाई करने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. महिला / एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार / बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार और अपरेंटिसशिप अधिनियम 1961 के अनुसार अपरेंटिस के लिए 1 वर्ष का ट्रेनिंग किए उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
AAI Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
AAI Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
एएआई भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “दक्षिणी क्षेत्र में एएआई भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या एसआर/01/2023 के तहत जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय), सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) की वैकेंसी” लिखा हो.
पहले खुद को रजिस्टर करें इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने की ओर बढ़ें
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इस फॉर्म की हार्ड कॉपी सेव करें.
.
Tags: Airport, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2023, 08:16 IST