1 हिट देकर बना दुनिया का सबसे अमीर एक्टर, 8000 करोड़ से ज्यादा है नेटवर्थ! किंग खान की रईसी भी लगती है बौनी

01

(फोटो साभार: Instagram@iamsrk@tomcruise@oppenheimermovie)

नई दिल्ली: अगर किसी फिल्म में सुपरस्टार हो, तो उसके लोकप्रिय होने के साथ-साथ शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इसलिए, बड़े फिल्ममेकर्स अपनी बिग बजट फिल्मों में बड़े सितारों को ही लेना पसंद करते हैं, जिनका स्टारडम काफी बड़ा होता है. स्वाभाविक है कि वे इसके लिए फिल्म के बजट से बड़ा शेयर अपनी फीस के तौर पर लेते हैं. इसलिए, सुपरस्टार्स की संपत्ति अरबों में होती है. मगर एक एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में सिर्फ 1 हिट दी, फिर भी उनकी नेटवर्थ 8273 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शाहरुख खान, टॉम क्रूज जैसे ग्लोबल स्टार भी उनकी अमीरी के आगे बौने लगते हैं. (फोटो साभार: Instagram@iamsrk@tomcruise@oppenheimermovie)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *