शिवकुमार जोगी/ गुना: एमपी के गुना शहर 10 किलो मीटर दूर बेहटा गांव के घने जंगलों के बीचों बीच में बने प्राचीन सिद्ध आश्रम आमखो में ऐसा प्राचीन शिव मंदिर है जो हजारों साल पुराना बताया जाता है. जहां दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए इस स्थान पर दर्शन के लिए आते है.
बता दें कि इस मंदिर की मुख्य विशेषता यहां पर प्राचीन जल धारा का बहना है. यहां गोमुख से निरंतर साल के बारह महीने जल गिरता है. यहां के स्थानीय निवासी ने कहा कि यहां सालो से इस जंगल में बने आश्रम में दर्शन के लिए आ रहे हैं. यहां कई सालो पहले गोमुख दूध बहता हुआ लोगो ने देखा है. यहां आप को कुंड के साथ कई देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए मिल जाएंगे यहां शिव के साथ ही बालाजी महाराज, सिद्ध गुरु का स्थान हैयहां आज भी कई साधु संतो की समाधि भी बनी हुई है जो इस मंदिर के काफी प्राचीन होने का दर्शाता है.
शिवरात्रि को लगती है बम्पर भीड़
शिवरात्रि सावन जैसी पवित्र माह में श्रद्धालु यहां आकर प्राचीन शिव मंदिर में जल से अभिषेक करते हुए की काफी भीड़ यहां आप को देखने को मिल जायेगी. यहां लोगो ने बताया की सालो पहले चट्टानों के बीच में सुरंग हुआ करती थी जो आज बंद पड़ी हुई हैआज भी कई श्रद्धालु यहां बने गोमुख से जल भरकर अपने साथ ले जाते है. माना जाता है कि इस जल से शरीर की कई बीमारियों खत्म हो जाती है. इस जल से सहित चर्म रोग जैसी बिमारी समाप्त हो जाती है.
.
Tags: Guna News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:57 IST