08
![Imdb Photos](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/01/Dharmendra-release-12-Movie-in-a-Year-7-2024-01-01e8017a6f2425270d5eed354f2a018d.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ से भी कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से अधिक कमाई की थी. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा अशोक कुमार, सुनील दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी, मौसमी चटर्जी, प्रेम चोपड़ा, पुनीत इस्सर, शक्ति कपूर, कादर खान, मैक मोहन, ललिता पवार, परीक्षित साहनी और सुधीर दलवी जैसे सितारे थे. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 1987 में धर्मेंद्र ने एक साल में सबसे ज्यादा हिट देने का रिकॉर्ड बनाया था.