1 साल के अंदर 4 लोगों का मर्डर, लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस, अब फंसा

जमुई. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पुलिस की मुखबिरी करने वाले दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत का घाट उतारने वाला हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और सुरक्षा बलो ने अभियान चलाते हुए जामुल जिले के बरहट इलाके के जंगल में बसे कुमरतरी गांव से हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विजय कोड नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शिर्ष नेता प्रवेश दा और अरविंद यादव का खास सहयोगी है.

इस कुख्यात गिरफ्तारी की नक्सली के बाद जमुई मुंगेर और लखीसराय के सीमावर्ती जंगली इलाकों में सक्रिय नक्सली संगठन को बड़ा झटका पहुंचा है. साल 2017 में बरहट थाना इलाके के जंगल से सेट को कुकुरझप डैम पर बजरंगी कोड़ा और शिव कोड़ा नाम के दो शख्स को नक्सलियों ने विजय कोड़ा के नेतृत्व में ही मौत का घाट उतारा था. तब नक्सलियों को मदद ना पहुंचा नुकसान पहुंचाने के लिए पुलिस को सूचना देने और मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की गई थी.

2018 में हुआ था बड़ा कांड

साल 2018 में होली की रात बरहट इलाके के एक सरकारी स्कूल में जिला प्रशासन के सहयोग से आश्रय लिए ग्रामीणों के साथ नक्सलियों ने खून की होली खेलते हुए हमला बोल दो भाई मदन कोड़ा और प्रमोद कोड़ा की बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस की मुखबिरी के आरोप में दोनों भाई के हत्या में भी गिरफ्तार कुख्यात विजय कोड़ा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा छापेमारी कर कुमरतरी जंगल से हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर हत्या समेत कई नक्सली कांड दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली विजय कोड़ा भाजपा माओवादी के बड़े नेता अरविंद यादव और प्रवेश का खास सहयोगी है.

इनामी सद्दाम नक्सलियों के लिए तैयार करता था IED बम

बता दें, बीते तीन दिनों में जमुई पुलिस ने नक्सली संगठन को लगातार तीन कार्रवाई में नुकसान पहुंचा है जिसमें चकाई इलाके का कुख्यात एक लाख का इनामी सद्दाम अंसारी की गिरफ्तारी शामिल है जो नक्सलियों के लिए आईईडी बम तैयार करता था.  इसके अलावा कुमरतरी गांव से ही सर्च अभियान के दौरान पुलिस पर हमले के आरोप में हार्डकोर नक्सली पंपल राय उर्फ परवल की गिरफ्तारी भी शामिल है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया है कि जिले के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के खत्म के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है आने वाले दिनों में आम लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले नक्सलियों को जेल भेजा जाएगा.

Tags: Bihar News, Jamui news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *