सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से रिश्वत लेते एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है. प्रतापपुर ब्लॉक के पेंडारी गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के आरएमओ (ग्रामीण चिकित्सा सहायक ) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरएमए एक अभ्यर्थी के घर पर पहुंच कर नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए लेते हुए नौकरी लगाने का दावा कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पेंडारी गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए वेकेंसी निकली गई, जहां अभ्यर्थियों की नियुक्ति करना है. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आरएमओ विकास मिंज अभ्यर्थी के घर पहुंचे और नौकरी लगाने की बात कही. इतना ही नबीं वीडियो में आरएमओ नौकरी नहीं मिलने पर रकम वापस देने की बात कहते है.
आरएमओ का वीडियो वायरल
सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो नावाडीह गांव के अभ्यर्थी के द्वारा ही बनाया गया था. चिकित्सक के साथ अस्पताल का एक कर्मी और मौजूद था. उसकी आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वायरल विडियो को जिले के सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह के द्वारा देखने के बाद जांच टीम गठित करने की बात कही गई है. साथ ही जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने की बात भी सीएमएचओ कह रहे है. फिलहाल नौकरी के नाम पर अभ्यर्थी से पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
.
Tags: CG News, Viral video
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 18:13 IST