1 महीने में दूसरी बार हुआ ट्रांसफर तो ठनका DSP का माथा, FB पर निकाली भड़ास, दिया इस्तीफा

रिपोर्ट- एजाज अहमद

गिरिडीह. राज्य सरकार के द्वारा किये गए ट्रांसफर से नाराज झारखंड पुलिस सेवा के एक अफसर ने इस्तीफा दे दिया. दरअसल राज्य भर में कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. झारखंड पुलिस सेवा के जिन अफसरों का तबादला हुआ है उनमें गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल एसडीपीओ साजिद जफर भी शामिल हैं.

आज से लगभग एक महीना पहले ही एसडीपीओ साजिद जफर की नियुक्ति खोरीमहुआ में तैनाती हुई थी और फिर जब नया लिस्ट आया और उनका फिर से तबादला हो गया है. सरकार के इस फैसले से नाराज और हताश एसडीपीओ साजिद जफर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर करते हुए नौकरी से रिजाइन देने का निर्णय ले लिया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि तबादले का अन्याय पूर्ण फैसला देखकर मैंने नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

जीवन नौकरी से बड़ा है. न्याय की जीत होनी चाहिए. जय हिंद. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग जहां एक और सरकार को कोस रहे हैं वहीं दूसरी ओर एसडीपीओ के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं. आपको बता दें कि 5 मार्च को जारी झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक साजिद जफर का स्थानांतरण राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, बोकारो के पद पर कर दिया गया है.

साजिद जफर का फेसबुक पोस्ट

सरकार के इसी फैसले से एसडीपीओ नाराज चल रहे हैं. साजिद जफर रांची के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार वो 2014 बैच के अधिकारी हैं. खोरीमहुआ में एसडीपीओ के पद पर नियुक्त होने से पहले वो धनबाद रेल मंडल में अपनी सेवा दे रहे थे.

Tags: Giridih news, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *