1 भारतीय ने दिखाया दम,3 बार ऑस्ट्रेलिया को नॉटआउट से किया बाहर, सचिन नहीं तो..

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार 19 नवंबर को खेलने वाली है. 20 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब दोनों टीमों के बीच विश्वकप के फाइनल में टक्कर होगी. साल 2003 फाइनल की हार के बदले के तौर पर इस महामुकाबले को देखा जा रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस बार के टूर्नामेंट में सारे ही मुकाबले जीते हैं. लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को भी भारत ने धूल चटाया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले भी आईसीसी इवेंट के नॉट आउट मुकाबले में टक्कर हो चुकी है. भारतीय टीम ने कंगारूओं को अब चार बार किसी आईसीसी इवेंट में नॉट आउट दौर से बाहर का रास्ता दिखाया है. कमाल की बात यह है कि इसमें से एक बार सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि बाकी की तीन बार एक ऐसे खिलाड़ी ने यह कारनामा किया जिसे भारत का चैंपियन ऑलराउंडर माना जाता है.

1 खिलाड़ी ने 3 बार ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर
टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया को 1998 और 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा 2007 टी20 विश्व कप और फिर 2011 के वनडे विश्व कप में यही कमाल किया था. 1998 में महाम सचिन तेंदुलकर की दमदार खेल की बदौलत भारत को जीत मिली थी जबकि बाकी के तीन बार युवराज सिंह ने भारत के लिए जीत की कहानी लिखी थी.

ऑस्ट्रेलिया 4 बार नॉट आउट में भारत से हारा
1998 चैंपियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में सचिन तेंदुलकर के 141 रन की पारी के दम पर भारत ने 307 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए और कंगारू टीम को 44 रन से हराया. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में युवराज सिंह ने मुश्किल हालात में 80 रन की पारी खेल स्कोर 265 रन तक पहुंचाया था. भारत ने मैच 20 रन से जीता था.

1 खिलाड़ी ने दिखाया दम, 3 बार ICC नॉट आउट से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर, सचिन नहीं तो कौन है वो भारतीय धुरंधर

2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने 30 बॉल पर 70 रन की विस्फोटक पारी खेल भारत को 188 रन तक पहुंचाया था. जवाब में कंगारू टीम 7 विकेट पर 173 रन तक ही पहुंच पाई थी. साल 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी भारत मुश्किल में था और युवराज ने 57 रन बनाए थे और 2 विकेट भी झटका था.

Tags: Sachin tendulkar, World cup 2023, Yuvraj singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *