दुनिया में कई ऐसे शहर हैं, जहां रहना बेहद महंगा है. आपको अगर उन जगहों पर आराम की जिंदगी बितानी है, तो बेहद अधिक आमदनी वाली नौकरी करनी पड़ेगी. न्यूयॉर्क भी ऐसा ही एक शहर है. यहां पर अपना घर तो छोड़िए, किराए के घर के रेट भी आसमान छूते हैं. इन दिनों न्यूयॉर्क सिटी के एक घर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अंदर से इतना छोटा (1 room house rent 2 lakh rupees) है, मगर उसका किराया बहुत ज्यादा है. हमारा दावा है कि जब आप इस पिद्दी से घर का किराया सुनेंगे, तो बेहोश ही हो जाएंगे!
ये घर न्यूयॉर्क (New York House 2 lakh rupees rent) के मैनहैटन में नोलिटा नाम के इलाके में स्थित है. डेविड ओकोचा नाम के एक रियल एस्टेट डीलर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घर का एक वीडियो पोस्ट किया जो वायरल होने लगा. हर कोई घर को देखकर हैरान है. पर उससे ज्यादा हैरानी उन्हें घर के किराये के बारे में जानकर हो रही है. शख्स बताता है कि वो सोहो में है और उसके हिसाब से ये सबसे बेकार डिजाइन वाला घर है.
घर का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश
वो एक अपार्टमेंट में घुसता है. लंबी लॉबी से गुजरकर वो कई फ्लैट्स के दरवाजों के बाहर पहुंचता है. 1-E नाम के घर का जैसे ही वो दरवाजा खोलता है, अंदर एक छोटा सा घर नजर आता है. उसमें सिर्फ एक कमरा है जो किसी लॉबी की तरह, लंबाई के आकार में बना है. उसी कमरे में छोटा सा किचन बना है. पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि किचन के ठीक बगल में नहाने के लिए शावर लगा है, जो सिर्फ एक प्लास्टिक की शीट से अलग किया गया है. वहीं एक छोटे से एरिया में टॉयलेट सीट लगी हुई है, जिसमें हाथ धोने के लिए वॉश बेसिन भी नहीं है. कमरे में ही वॉशिंग मशीन भी रखी हुई है. चलिए अब आपको बताते हैं कि इस घर का किराया कितना है. एक महीने का किराया, 2.9 लाख रुपये तक है. भारत में तो इतना किराया शायद को 4-5 कमरों के आलीशान फ्लैट के लिए मुंबई जैसे शहरों में दे, जिसका चेहरा समुद्र की ओर हो और सबसे पॉश इलाके में बना हो.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 29 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये तो जेल से कम नहीं लग रहा है. एक ने कहा कि इतने दाम में तो मालिक को घर के अंदर कई चीजें अपग्रेड करनी चाहिए. एक ने कहा कि इतने से घर की इतनी कीमत गैरकानूनी होनी चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 16:20 IST