मुंबई. साल 2013 में ‘धूम-3’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘कृष-3’ और ‘आशिकी-2’ जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब बोलबाला रहा. लेकिन इसी साल एक ऐसी फिल्म भी आई जिसने रिलीज के साथ ही हंगामा काट दिया. दर्शकों ने इससे पहले कभी इस तरह की फिल्म नहीं देखी थी. इस फिल्म का नाम था ‘फुकरे’ (Fukrey) जो रिलीज हुई 2013 में. बीते 28 सितंबर को फुकरे फिल्म का तीसरा पार्ट ‘फुकरे-3’ (Fukrey 3) रिलीज हुआ है. इस तीसरे पार्ट ने भी पहले हफ्ते ही 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. साथ ही ये फिल्म कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी है. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा (mrighdeep singh lamba) ने 1 छोटे आइडिया से फुकरे का पूरा यूनिवर्स खड़ा कर दिया. जब 2012 में डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा किसी कहानी की तलाश में थे तो उनकी मुलाकात राइटर ‘विपुल विग’ से हुई.
Source link