₹75 में बेहतरीन स्वेटर… ₹400 में जैकेट, ठंड के कपड़ों का सबसे सस्ता मार्केट

सच्चिदानंद, पटना. दिसंबर की शुरुआत से बिहार में ठंड बढ़ सकती है. इसे देखते हुए गर्म कपड़ों की मांग भी तेज हो गई है. इसको लेकर बाजार भी सजने लगे हैं. राजधानी के गांधी मैदान से लेकर तमाम दुकानों और मॉल में गर्म कपड़ों की भरमार लग गई है. लोग खूब शॉपिंग भी कर रहे हैं और इस साल ठिठुरन से बचने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस मौके पर गांधी मैदान में कश्मीरी उलेन बाजार लगा हुआ है, जहां सस्ते दाम पर गर्म कपड़े मिल रहे हैं. हुडी, ब्लेजर, कश्मीरी साल समेत कई गर्म कपड़ों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. खरीदारी करने आए ग्राहकों ने कहा कि यहां मोल भाव जरूर करें, फायदे में रहेंगे.

75 रुपए से है शुरू
पटना के गांधी मैदान में कश्मीरी उलेन बाजार लगा हुआ है. यहां 200 से भी ज्यादा दुकान सजी हुई है, जहां गर्म कपड़े मिल रहे हैं. इन दुकानों में आपको बच्चों का पेंट, लेडीज पायजामा, मफलर, ऊलेन शर्ट, जेंट्स पायजामा, लेडीज स्वेटर, लॉन्ग साइज कोट, जेंट्स कोट, लेडीज कोट, बच्चों के कोट, लेडीज लॉन्ग कोट, ब्लेजर, हुड्डी, डेनिम, जैकेट, लेडीज ब्लेजर, बुरहान कोट मिल रहे हैं. कीमत की बात करें तो 75 से लेकर 500 रुपए तक में कपड़े मिल रहे हैं. 75 रुपए में बच्चों का गर्म कपड़ा, 100 रुपए में उलेन का लोअर, 400 रुपए में सभी रंगों और साइज के जैकेट, स्वेटर, हुड्डी मिल रहा है.

2000 का जैकेट मात्र 200 में
कश्मीरी ऊलेन बाजार के एक दुकान के मालिक इरफान बताते हैं कि ठंडी को देखते हुए यहां सेल लगा हुआ है. 75 रुपए से गर्म कपड़ों की शुरुआत हो रही है. यहां 500-700 रुपए तक के अलग- अलग गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. इसके साथ ही 100 रुपए, 200 रुपए, 300 रुपए और 500 रुपए में सेल भी लगा हुआ है.

दिव्या संग शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश, देखें तस्वीरें

पेट की गैस और कब्ज का दुश्मन है ये फल, मिनटों में दिला देगा आराम
वे बताते हैं कि यहां बाजार में मिलने वाले हजारों रुपए के कपड़े सेल में सस्ते दाम में मिल रहे हैं. आपको बता दें कि यह मेला अगले साल 05 जनवरी तक चलने वाला है. यहां पहुंचने के लिए आपको गांधी मैदान गेट नंबर 07 से प्रवेश लेना पड़ेगा.

Tags: Bihar News, Hindi news, Local18, PATNA NEWS, Winter season

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *