अमित कुमार/समस्तीपुर. ठंड का मौसम आ गया है. अगर आप भी बेस्ट डिजाइन और कम कीमत में जूता खोज रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां पर आपको स्कूल से लेकर पार्टी और स्पोर्ट्स से लेकर फॉर्मल शूज मिलेंगे. कई बार फॉर्मल जूते काफी महंगे आते हैं. जो लोगों के बजट के बाहर होते हैं. ऐसे में आज हम आपको समस्तीपुर में कुछ ऐसे लोकेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको सस्ती कीमत में 10 से अधिक डिजाइन के जूते मिल जाएंगे. इसके लिए आपको समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ मुसरीघरारी चौक के पास आना होगा. यहां मामूली कीमत में आपको बेस्ट क्वालिटी का जूता मिलेगा.
जूता फैक्ट्री कानपुर से डायरेक्ट व्यापारियों द्वारा यहां लाकर सस्ती कीमत में बिक्री की जा रही है. बताते चले की ऑफिस हो या पार्टी, फॉर्मल हो या फिर कैजुअल जूते सभी यहां उपलब्ध है. इसको आप कहीं भी पहन कर जाएं तो आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा. वहीं, साइज की बात करें तो आपको 6 नंबर से लेकर 10 नंबर तक है. कम कीमत में स्टाइलिश जूते बेचे जाने का मुख्य कारण यह है कि यह सारे जूते कानपुर के फैक्ट्री से डायरेक्ट लेकर आते हैं.
आधी कीमत में मिलता है जूता
उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर से आए व्यापारी मो. आसिफ बताते हैं कि उनके पास जूते की 10 से अधिक वैरायटी उपलब्ध है. पार्टी-फंक्शन में पहने के लिए भी आइटम हैं. जिन्हें लोगों द्वारा खासा पसंद कर रहे हैं. हमारे यहां उपलब्ध जूता की प्राइस ₹400 से लेकर ₹550 तक का उपलब्ध है. वह पिछले 4 साल से लगातार ठंड के मौसम में इसी स्थान पर स्टॉल लगाते हैं. जो जूता दूकान में ₹700 प्रति जोड़ा के हिसाब से मिलता है, वह यहां ₹400 के हिसाब से बिक्री की जाती है. वहीं, अन्य दुकान में ₹1000 के हिसाब से मिलने वाला जूता यहां 500 रुपए में मिलेगा. दुकानदार ने बताया कि दिनभर में 80 से अधिक जूते बिक जाते हैं. दुकानदार द्वारा दावा किया जाता है कि यह जूता एक सीजन अच्छी तरह से लोग पहन सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Local18, Rajasthan news, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 17:14 IST