रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. डिजिटल दौर के इस युग लैपटॉप व कंप्यूटर ऐसी चीज है जिसके बिना कोई भी काम करना असंभव हो चुका है. काम के आलावा बच्चों की पढ़ाई में भी लैपटॉप आवश्यक हो चुका है. ऐसे में अगर आपका बजट टाइट है और सेकंड हैंड लैपटॉप की तलाश में है. वह भी बिल्कुल अच्छी क्वालिटी और अच्छे ब्रांड में तो आप हजारीबाग मटवारी गांधी मैदान स्थित नगरपालिका मार्केट आ सकते हैं. इस मार्केट में सेकंड हैंड लैपटॉप और नए लैपटॉप की दुकान उपलब्ध है. सेकंड हैंड लैपटॉप और एसेसरीज की यहां 5 दुकानें उपलब्ध हैं.
इस मार्केट में स्थित अल्फा स्टोर के संचालक आकाश कुमार ने कहा कि इस मार्केट में स्थित दुकानों में नई व पुरानी सभी रेंज में सेकंड हैंड लैपटॉप उपलब्ध हो जाता है. उनका दुकान सेकंड हैंड लैपटॉप का है. अभी दुकान में सस्ते कम दाम का लैपटॉप 8000 रुपए का है. यह लेनोवो कंपनी का 2018 i3 मॉडल है. वहीं एप्पल कंपनी के लेपटॉप की शुरूआत 25 हजार से हो जाता है. वहीं दुकान में सबसे महंगा 60,000 रुपए का लैपटॉप उपलब्ध हो जाता है.
जरूरत के अनुसार भी लैपटॉप
उन्होंने आगे बताया कि इन सबके अलावा ग्राहकों की जरूरत के अनुसार भी लैपटॉप और कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाता है. अगर कोई मॉडल जहां उपलब्ध नहीं हो पता है तो ग्राहकों की मांग पर उसे बाहर से मंगवा दिया जाता है. इसके लिए ग्राहकों को एडवांस में बुकिंग करनी पड़ती है. जिससे यहां आने वाले ग्राहकों को उनके मनपसंद कंप्यूटर, लैपटॉप मिल जाते हैं. मार्केट में मौजूद अधिकांश दुकानों पर पूराने लैपटॉप में लगभग 6 महीने सर्विस वारंटी दी जाती है. अगर कोई भी खराबी 6 महीने के पूर्व आती है. तो हमलोग यहां ठीक कर के देते हैं. अभी यहां डेल, एचपी, लेनेवो, एसर, आसुस, एम एस आई, एप्पल आदि कंपनी के लैपटॉप उपलब्ध हो जाते हैं.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 10:46 IST