होली से पहले रांची और गोरखपुर से सीवान आना हुआ आसान, इस तारीख को चलेगी ट्रेन

अंकित कुमार सिंह/सीवान. रांची से सीवान आने और जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने रंगों के त्योहार होली को देखते हुए रांची से गोरखपुर तक के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या-08821/08822 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मार्च को रांची से और 24 मार्च को गोरखपुर से एक-एक फेरे की होगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार के 01 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 17 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

रांची जंक्शन से 21:45 बजे खुलने का टाइम
गाड़ी संख्या-08821 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को रांची से 21.45 बजे खुलेगी. इसके बाद मूरी जंक्शन से 22.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 23.40 बजे, दूसरे दिन धनबाद जंक्शन से 02.20 बजे, मधुपुर जंक्शनसे 04.42 बजे, जसीडीह से 05.10 बजे, झाझा से 06.15 बजे, किऊल से 07.00 बजे, मोकामा से 07.50 बजे, बख्तियारपुर जंक्शन से 08.20 बजे, पटना से 09.15 बजे, पाटलिपुत्र से 09.45 बजे, दिघवारा से 10.30 बजे, छपरा से 11.40 बजे खुलकर सीवान जंक्शन12.35 बजे पहुंचेगी. इसके बाद देवरिया सदर से 13.32 बजे खुलकर 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या फिर कुछ और…! राजस्थान के इस घर में हो चुकी 3 मौतें, रहस्यमयी ढ़ंग से लग जाती आग

सीवान से 06.55 बजे खुलेगी ट्रेन
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या- 08822 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 05.57 बजे छूटकर 06.55 बजे सीवान पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन छपरा से 07.55 बजे, दिघवारा से 08.55 बजे, पाटलिपुत्र से 09.42 बजे, पटना से 10.20 बजे, बख्तियारपुर जंक्शन से 11.07 बजे, मोकामा से 11.40 बजे, किऊल से 12.27 बजे, झाझा से 13.20 बजे, जसीडीह से 14.07 बजे, मधुपुर जंक्शन से 14.35 बजे, धनबाद जंक्शनसे 15.40 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 18.10 बजे और मूरी जंक्शनसे 19.07 बजे खुलकर 21.25 बजे रांची पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *