कुंदन कुमार/गया : 8वीं, मैट्रिक, इंटरमीडिएट और आईटीआई पास वैसे बेरोजगार युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए रोजगार को लेकर सुनहरा अवसर है. 19 मार्च को गया के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर के द्वारा एकदिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आस्क एचआर सोल्यूशन, हायरिंग फोर मेटलमैन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 50 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. इस कैंप में 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. इसकी जानकारी गया की जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने दी है.
एसोसिएट एंड ऑपरेटर पद पर होगी बहाली
बहाली प्रकिया पूरी तरह निशुल्क है और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियो का चयन किया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियो को बैंगलोर के समीप किशनगिरी जिले के हासुर में काम करने का अवसर मिलेगा. यह बहाली एसोसिएट एंड ऑपरेटर पद पर की जाएगी. चयनित अभ्यर्थी को 18500 रुपया से लेकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा. यह जाॅब कैंप 19 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी.
18-35 वर्ष तक के पुरुष अभ्यर्थी को मिलेगा मौका
जाॅब कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी बताती हैं कि 18-35 वर्ष तक के पुरुष अभ्यर्थी इस रोजगार शिविर में पहुंचकर जाॅब का अवसर प्राप्त कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थी को अच्छी सैलरी दी जाएगी. बहाली की प्रकिया पुरी तरह निशुल्क है.
इच्छुक अभ्यर्थी इस जॉब कैंप में जरुरी कागजात के साथ अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई पहुंच जाएं. जाॅब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियो का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है और जिनका एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नही है उनका ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था रहेगी.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 18:25 IST