गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में बड़े स्तर पर आईटीआई और नॉन आईटीआई छात्रों के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. ऑन स्पॉट अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. नॉन आईटीआई में कम से कम 10वीं पास अभ्यर्थी होने चाहिए, जबकि आईटीआई किए हुए श्रेणी में स्नातक और 10वीं पास अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकेंगे. जॉब कैंप 18 मार्च को सदर प्रखंड में मौजूद नियोजन कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है. जॉब कैंप की जानकारी डीएम राजकुमार ने दी.
UKB ELECTRONIC pvt ltd कंपनी के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में कितनी सीट पर अभ्यर्थियों का चयन होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कई पदों पर चयन किया जाएगा. इस कैंप में ऑपरेटर, हेल्पर, पैकर और एसम्बलर के पदों पर चयन किया जाएगा. इसके लिए नियोजन कार्यालय आरा में संपर्क करना होगा. यह जॉब कैंप 18 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
योग्यता अनुसार कैंपस में होगा चयन
जॉब कैंप बिहार सरकार के जिला नियोजनालय विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप में निजी कंपनी UKB ELECTRONIC अभ्यर्थियों का चयन करेगी. 10वीं पास से लेकर ITI और स्नातक पास बेरोजगार युवाओं का योग्यतानुसार कैंपस में चयन होगा. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि वो सभी प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लाए. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रही तो अभ्यर्थी कैम्पस में नहीं बैठ पाएंगे. कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण बिहार के महिला व पुरुष के लिए बहाली की जाएगी.
मिलेगी इतनी सैलरी
खास बात है कि चयनित सभी अभ्यर्थियों के रहने, खाने और बस की सुविधा भी देगी. लेकिन इसका खर्च सैलरी से ली जाएगी, साथ ही अभ्यर्थियों को वेतन 10 हजार से लेकर 12 हजार तक दिया जाएगा. जूनियर ऑपरेटर और ट्रेनी ऑपरेटर के पद का चयन कैंपस इस कैंप में 18 साल से 28 साल तक के पुरुष और महिला 10वीं, आईटीआई डिप्लोमा पास व नॉन आईटीआई में 10वीं पास अभ्यर्थियों को ऑपरेटर, हेल्पर, पैकर और एसम्बलर के पद पर होनहार युवा-युवतियां को रोजगार मिलेगा.
यहां करें संपर्क
इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम, सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है. जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 07:16 IST