होली में 18 दिन बाकी लेकिन अभी से ट्रेनें फुल, रांची के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट, इन गाड़ियों में हैं सीट

रांची. होली को लेकर पूरे देश में अभी से ही उत्साह का माहौल है और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. होली को लेकर बिहार-झारखंड के लोगों में खासा क्रेज होता है. यही कारण है कि इस मौके पर कई शहरों से लोग अपने घरों को लौटते है. बात अगर झारखंड की करें तो झारखंड में भी होली को लेकर प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी हो गया है. लोग पर्व से पहले अपने घर आना चाहते हैं ताकि परिवार के साथ होली मना सकें लेकिन कई प्रमुख शहरों से रांची आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है.

वैसे में टिकट बुकिंग में मुश्किल हो रही है. रांची से चलने वाली और आने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बंगलुरु सहित कई शहरों में जाने और आने के लिए वेटिंग लिस्ट है. वहीं होली के मौके पर हावड़ा से रांची लौटने वालों की भी तादात काफी ज्‍यादा है, इसलिए ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट के तहत रिजर्वेशन किया जा रहा है. यदि हम क्रिया योगा एक्‍सप्रेस की या हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस में सीटों को देंखे तो पाते हैं तो सभी ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हैं.

आपकी सहूलियत के लिए 20 से 22 मार्च की तिथि में हावड़ा-रांची के बीच ट्रेनों की स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे ट्रेन मे लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का भी प्लान किया है.

वीकेंड की वजह से भी सीटें फूल

होली का त्‍योहार इस साल 25 मार्च को है. इससे पहले 24 मार्च को रविवार और 23 को शनिवार है, ऐसे में बाहर काम करने वाले लोगों के घर लौटने का सिलसिला 22 मार्च या उससे एक-दो पहले शुरू हो जाएगा. हालांकि, इस दौरान ट्रेन में सीटों का मिलना मुश्‍किल हो गया है. रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है, ऐसे में 20,21 और 22 मार्च को हावड़ा से रांची के लिए चलने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति इस प्रकार है .

 20 मार्च को हावड़ा से रांची की ट्रेन

1-क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615) 2-हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (22891) 3-शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019) 4-वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897), 21 मार्च को हावड़ा से रांची की ट्रेन..क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615), हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (22891), शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019), वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897), 22 मार्च को हावड़ा से रांची की ट्रेन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस (12019), वंदे भारत एक्‍सप्रेस (20897), क्रिया योगा एक्‍सप्रेस (18615)

ट्रेनों में चल रही है वेटिंग

20 मार्च को हावड़ा से रांची जाने वाली ट्रेन क्रिया योगा एक्‍सप्रेस के स्‍लीपर कोच में 152, थर्ड एसी इकोनॉमी में 127, थर्ड एसी में 89 और एसी 2 टियर में 17 और एसी फर्स्‍ट क्‍लास में 5 सीटें खाली है, वहीं अगर बात करें, 21 मार्च की तो इस दिन हावड़ा स्‍टेशन से रांची के लिए चलने वाली हावड़ा-रांची सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस के सेकेंड सीटिंग में 561, एसी चेयर कार में 44, 3 टियर में 12 सीटें खाली हैं. 22 मार्च चलने वाली ट्रेनों में भी अभी सीटें खाली हैं. कमोबेश यही स्थिति बिहार के भी अलग-अलग शहरों से रांची जाने वाली गाड़ियों में है.

Tags: Holi Special Trains, Indian Railway news, Irctc

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *