होली में सूरत से भागलपुर आना होगा आसान…चलेगी यह होली स्पेशल ट्रेन

सत्यम कुमार/भागलपुर. अब गुजरात के सूरत से भागलपुर आना आसान होगा. होली को लेकर रेलवे ने बिहार के लोगों को यह बड़ी सौगात दी है. होली में दूसरे राज्यों से भागलपुर आने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है. आपको बता दें कि दो होली स्पेशल ट्रेन फिर भागलपुर को मिली है. मालदा डिवीजन के पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि यह ट्रेन मालदा के लिए उधना-मालदा होली स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को खुलेगी. आपको बता दें कि 09013 उधना-मालदा स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिससे सूरत में रह रहे यात्री आसानी से बिहार पहुंच पाएंगे.

सूरत से बिहार आने में होगा फायदा
वहीं जबकि मालदा से भागलपुर होते हुए 09014 मालदा-उधना 23 और 30 मार्च को चलेगी. इसके लिए ईस्टर्न रेलवे जोन ने मालदा, हावड़ा, आसनसोल और सियालदह डिवीजन को निर्देश जारी किया है. इससे सम्बंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

पीआरओ कौशिक मित्रा नेकहा कि बिहार के बड़े तबके के लोग सूरत में काम करते हैं. ऐसे में उन्हें वहां से आने में सुविधा होगी. इतना ही नहीं इससे कई जगह के लोगों को फायदा मिलेगा. इससे पूर्व में भी डिवीजन ने कई 2 होली स्पेशल ट्रेन चलाई है.

आनंद-विहार से मालदा के लिए भी ट्रेन की घोषणा
आपको बता दें कि इससे पूर्व आनंदविहार से मालदा के लिए भी ट्रेन की घोषणा कर दी गई है. जल्द ही इसमे बुकिंग भी शुरू होगी. आपको बता दें कि आनंद बिहार से नियमित रूप से प्रतिदिन एक ही ट्रेन का परिचालन होता है. जिससे लोगों को आने में काफी परेशानी होती है.

जैसे हो ये मेरी दिलरुबा…बिहार के नेताओं पर छाया प्यार का खुमार, पप्पू यादव का वीडियो देख कहेंगे वाह-वाह

होली में सम्भावित भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *