अंकित कुमार सिंह/सीवान. होली को देखते हुए भारतीय रेलवे आमजन की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में वृद्धि कर रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने 6 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. सोनपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया है. ये ट्रेनें अलग-अलग रूट और स्टेशनों से गुजरेगी. इससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी.
यहां होगा इन ट्रेनों का ठहराव
–गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 15 मार्च से सीवान जंक्शन 13.10 बजे पहुंचकर 13.12 बजे और देवरिया सदर 14.00 बजे पहुंचकर 14.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल 16 मार्च से देवरिया सदर 07.53 बजे पहुंचकर 07.55 बजे और सीवान जंक्शन 09.08 बजे पहुंचकर 09.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल 16 मार्च से देवरिया सदर 01.50 बजे पहुंचकर 01.52 बजे और सीवान जंक्शन 02.40 बजे पहुंचकर 02.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 14 मार्च से सीवान जंक्शन 12.18 बजे पहुंचकर 12.20 बजे और देवरिया सदर 13.12 बजे पहुंचकर 13.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 मार्च से रत्न सराय स्टेशन 19.18 बजे पहुंचकर 19.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 14 मार्च से रत्न सराय स्टेशन 07.30 बजे पहुंचकर 07.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
— गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 14 मार्च से झूसी स्टेशन 08.06 बजे पहुंचकर 08.08 बजे और बेलथरा रोड स्टेशन 03.30 बजे पहुंचकर 03.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 18 मार्च से झूसी स्टेशन 05.25 बजे पहुंचकर 05.27 बजे और बेलथरा रोड स्टेशन 09.41 बजे पहुंचकर 09.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 17 मार्च से देवरिया सदर 23.15 बजे पहुंचकर 23.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 17 मार्च से देवरिया सदर 01.20 बजे पहुंचकर 01.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 14 मार्च से एकमा 01.04 बजे पहुंचकर 01.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
–गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 14 मार्च से एकमा 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:17 IST