होली में विशाखापत्तनम, भोपाल सहित इन शहरों से आना है पटना…तो इन पांच होली स्पेशल ट्रेन में बुक करें टिकट

रिपोर्ट- सच्चिदानंद
पटना. बिहार से बाहर रह रहे बिहारी बंधुओं के लिए रेलवे होली का तोहफा लेकर आया है. देश के अलग अलग शहरों से बिहार के लिए होली पर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. इनकी तारीख और शेड्यूल एक दो दिन में जारी होने वाला है.

अगर आप बिहार से बाहर दूसरे राज्यों में रहते हैं और होली अपने परिवार के संग मनाना चाहते हैं तो ट्रेन में होने वाली भीड़ की चिंता छोड़ दीजिए. होली के मौके पर आपको अपने घर पहुंचाने की जिम्मेदारी रेलवे ने उठाई है. देश के अलग अलग शहरों से पटना और बिहार के कई हिस्सों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. रेलवे विशाखापट्टनम, भोपाल, न्यू तिनसुकिया, जबलपुर और सोगरिया से पटना के दानापुर स्टेशन के बीच होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसकी तारीख और दिन तय कर लिए गए हैं. जल्द ही विस्तृत समय सारणी जारी कर दी जाएगी.

बिहार आने के लिए ये ट्रेन पकड़ें
-19 और 26 मार्च दिन मंगलवार को जबलपुर से दानापुर तक गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर दानापुर होली स्पेशल ट्रेन
-इसी प्रकार 20 मार्च और 27 मार्च दिन बुधवार को दानापुर से जबलपुर तक गाड़ी संख्या 01706 दानापुर जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.

1-7 मार्च (रविवार), 21 मार्च (गुरुवार) और 25 मार्च (सोमवार) को सोगरिया से दानापुर तक गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया दानापुर होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. 18 मार्च, 22 मार्च और 26 मार्च को दानापुर से सोगरिया तक गाड़ी संख्या 09818 दानापुर जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

18 , 23 और 27 मार्च को भोपाल के रानी कमलापति से दानापुर तक गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसी प्रकार 19 मार्च, 24 मार्च और 28 मार्च को दानापुर से रानी कमलापति तक गाड़ी संख्या 01664 दानापुर – रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.

-20 और 27 मार्च को विशाखापट्टनम से पटना तक गाड़ी संख्या 08517 विशाखापट्टनम-पटना होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. 21 और 28 मार्च को पटना से विशाखापट्टनम तक गाड़ी संख्या 08518 पटना – विशाखापट्टनम होली स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी.

-19 और 26 मार्च को न्यू तिनसुकिया से जयनगर तक गाड़ी संख्या 05974 न्यू तिनसुकिया-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल है. 20 और 27 मार्च को जयनगर से न्यू तिनसुकिया तक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी

Tags: Indian railway, Local18, Patna News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *