होली में रंगों से पहले कहां-कहां बरसेंगे बादल, ओले भी गिरेंगे और तूफान भी आएगा

नई दिल्‍ली. सर्दियों का मौसम अपने अंतिम चरण में है. उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में कहीं-कहीं हिमपात हो रहा है, जबकि उत्‍तर और पूरब भारत के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का अनुभव किया जा रहा है. हवा की रफ्तार सामान्‍य से ज्‍यादा रहने की स्थिति में दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान औसत से कम दर्ज किया गया. राष्‍ट्रीय राजधानी में AQI का लेवल मध्‍यम रिकॉर्ड किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के अन्‍य हिस्‍सों में मौसम के मिजाज को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रंगों के त्‍योहार होली से पहले 20 मार्च तक देश के कुछ हिस्‍सों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिर सकते हैं. कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने 20 मार्च 2024 तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, पश्चिम बंगाल के गंगा तट से लगते मैदानी इलाकों में मौसम मिजाज तल्‍ख रह सकता है. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. 17 मार्च 2024 यानी रविवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश के साथ ही तूफान आने का खतरा है. इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. IMD ने मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए चेतावनी भी जारी की है. आमलोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Tags: Bad weather, IMD forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *