होली में दिल्ली से पटना आना हैं, छोड़ें टिकट की टेंशन, रेलवे ने की ये व्यवस्था

सच्चिदानंद, पटना. भले ही होली में अभी 15 दिन शेष है. लेकिन, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, सूरत, सिकंदराबाद समेत कई शहरों की ओर से पटना आने और जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें अभी से फुल हो गई है. इन शहरों से पटना आने वाली ट्रेनों में 20 से 25 मार्च और पटना से जाने वाली ट्रेनों में 26 से 30 मार्च के बीच टिकट बुकिंग करवाने पर कंफर्म की बजाय लंबी वेटिंग लिस्ट मिल रही है. दूसरी तरफ विभिन्न महानगरों से पटना आने के लिए हवाई किराया आसमान छूने लगा है.

होली से दो दिन पहले दिल्ली के लिए यह 10 हजार पार कर गया है जबकि बेंगलुरू के लिए 12 हजार के ऊपर पहुंच चुका है. ऐसी स्थिति में प्रदेश में रहने वाले लोगों को बिहार आने की चिंता सता रही है. लेकिन, आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. हर मुसीबत में लोगों के सुगम आवागमन प्रदान करने के लिए रेलवे ने जिम्मा उठाया है.

4 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों पर होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की योजना बनाई है. इन ट्रेनों से यात्री सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने राजधानी दिल्ली से पटना के लिए कुल 04 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

ये ट्रेनें होली के अवसर पर संचालित की जायेगी. फिलहाल इन ट्रेनों की विस्तार समय सारणी पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा तैयार की जा रही है जिसकी घोषणा जल्द की जायेगी.

ट्रेनों की पूरी लिस्ट
गाड़ी संख्या-03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03256 आनंद विहार टर्मिनल – पटना होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या-02391 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 16 से 30 मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02392 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच प्रत्येक रविवार को संचालित की जायेगी.

गाड़ी संख्या-02351 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च के बीच सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02352 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से 01 अप्रैल के बीच सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को परिचालित की जायेगी.

नोएडा-गुड़गांव की तरह पटना में भी बन रही नई टाउनशिप, प्लॉट खरीदने के लिए मारामारी, 5 लाख से रेट शुरू

गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च से 01 अप्रैल 2024 के बीच सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी.

Tags: Bihar News, Holi, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *