होली में दिल्ली-कोलकाता से भागलपुर आना होगा आसान, 6 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

सत्यम कुमार/भागलपुर. होली में अपने घर लौटने को लेकर प्रवासी लोग बेताब हैं. लेकिन ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लोग परेशान हैं. ऐसे में पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि होली को लेकर 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, इसमें सियालदह-गोरखपुर, सियालदह-गया, सियालदह-पुरी, कोलकाता-जयनगर, मालदा टाउन-आनंद विहार और मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल ट्रेन शमिल है.

इन स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच, स्लीपर कोच और वातानुकूलित की सुविधा होगी. इन ट्रेनों को अतिरिक्त 16416 बर्थ के साथ चलाएगा. जल्द ही बुकिंग की तारीख घोषित कर दी जाएगी.

गया-सियालदह होली स्पेशल
03133 सियालदह-गया होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च को 21.15 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन 14.00 बजे गया पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या-03134 गया-सियालदह होली स्पेशल 25 मार्च को 17.15 बजे गया से खुलेगी और अगले दिन सुबह 10.55 बजे सियालदह पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन बर्धमान, बोलपुर, रामपुर हाट, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल
गाड़ी संख्या-03435 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल 25 मार्च और 01 अप्रैल को मालदा टाउन से 09.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या-03436 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल 26 मार्च और 02 अप्रैल को 18.00 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 23.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन न्यू फरक्का, बोंडंगा, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल
गाड़ी संख्या-09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल 21 और 28 मार्च को वलसाड से 22.00 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 09.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. जबकि, गाड़ी संख्या-09012 मालदा-वलसाड होली स्पेशल 24 और 31 मार्च को मालदा टाउन से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो तीसरे दिन 01.45 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

पुरी-सियालदह होली स्पेशल
गाड़ी संख्या-03103 सियालदह-पुरी होली स्पेशल 28 मार्च को 23.50 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन 09.35 बजे पुरी पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या-03104 पुरी-सियालदह होली स्पेशल 29 मार्च को 15.15 बजे पुरी से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे सियालदह पहुंचेगी.

जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल
गाड़ी संख्या-03185 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 22 मार्च को 23.55 बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. इसी तरह, गाड़ी संख्या-03186 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 23 मार्च को 15.25 बजे जयनगर से खुलगी और अगले दिन सुबह 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन बर्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

बिहार में तेज धूप से हाल बेहाल, तापमान पहुंचा 35 डिग्री पार, जानें मौसम का हाल

गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल
गाड़ी संख्या-03131 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल 22 मार्च को सियालदह से 18.15 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या-03132 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल 23 मार्च को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन सुबह 06.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन अप और डाउन दिशा में बर्धमान, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *