02
लखनऊ का प्रगति बाजार महिलाओं की शॉपिंग के लिए खास है. इस जगह कपड़ों से लेकर सोलह श्रृंगार तक की सभी चीजें आसानी से मिल सकती हैं. जबकि महिलाओं के लिए सूट, कुर्ती और चिकनकारी के आइटम्स की वैरायटी की भरमार है. वहीं, आप बर्तन, खिलौने, ज्वेलरी खरीदने के अलावा मेहंदी भी लगवा सकते हैं.