अंकित कुमार सिंह/सीवान. रंगों के त्योहार होली का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूर भी अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने घर लौटने को बेताब हैं. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या-05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा होली विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन में GSLRD के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, स्लीपर के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
सीवान से 10.50 बजे मिलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या-05049 छपरा-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 22 और 29 मार्च को छपरा से चलाई जाएगी. यह ट्रेन छपरा से 09.55 बजे खुलकर सीवान जंक्शन 10.50 बजे पहुंचेगी. इसके बाद थावे से 11.28 बजे, तमकुही रोड से 12.05 बजे, पड़रौना से 12.40 बजे, कप्तानगंज से 13.30 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.55 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.53 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, लुधियाना से 07.05 बजे, जालंधरसिटी से 08.10 बजे और व्यास से 08.45 बजे छूटकर 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : सिर्फ एक महीने मिलती है यह सब्जी, ब्लड शुगर को करती है कंट्रोल, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर
अमृतसर से 12.45 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या-05050 अमृतसर-छपरा 23 और 30 मार्च को अमृतसर से 12.45 बजे खुलकर व्यास से 13.17 बजे, जालंधर सिटी से 13.58 बजे, लुधियाना से 15.05 बजे, अम्बाला छावनी से 16.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 17.38 बजे, सहारनपुर से 18.20 बजे, मुरादाबाद से 21.50 बजे, बरेली से 23.14 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.18 बजे, बुढ़वल से 04.42 बजे, गोंडा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.15 बजे, खलीलाबाद से 07.50 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे, कप्तानगंज से 09.50 बजे, पड़रौना से 10.42 बजे, तमकुही रोड से 11.15 बजे, थावे से 12.05 बजे खुलकर सीवान 12.55 बजे पहुंचेगी. इसके बाद छपरा के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 21:24 IST