होली पर रेल यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. रेलवे की ओर से होली में अतिरिक्त यात्री भार होने के कारण गाड़ी संख्या 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 03-03 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 13, 20 एवं 27 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन गुरुवार को इटारसी मध्य रात्रि 00:20 बजे और 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को दिनांक 14, 21 एवं 28 मार्च 2024 को बनारस स्टेशन से 20:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शुक्रवार को इटारसी 10:10 बजे और रात 23:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.

दानापुर-रानी कमलापति गाड़ी का नंबर बदला
रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में घोषित गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन का नंबर परिवर्तित करते हुए 01662 कर दिया है. यह गाड़ी पूर्व अधिसूचना के अनुसार ही 19 मार्च, 24 मार्च व 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 07:10 बजे इटारसी, 07:53 बजे नर्मदापुरम एवं 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

इस ट्रेन में 4 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे. यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

Tags: Holi Special Trains, Hoshangabad News, Indian railway, Indore news, Irctc, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *