विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. होली पर रांची से आप कटिहार और पूर्णिया आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि रेलवे द्वारा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाया जा रहा है. यह ट्रेन दो दिन 23 मार्च और 24 मार्च को चलेगी. 23 मार्च को 08849 गाड़ी नंबर रांची से पूर्णिया आएगी. 24 मार्च रविवार को गाड़ी नंबर 08850 पूर्णिया से रांची जाएगी. ऐसे में आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन का सफर भी आसान होगा.
23 और 24 मार्च को चलेगी यह ट्रेन
जानकारी देते हुए पूर्णिया रेलवे स्टेशन के रेलवे मैनेजर मुन्ना कुमार कहते हैं कि होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 08849 अप और गाड़ी नंबर 08850 डाउन, रांची से पूर्णिया और पूर्णिया से रांची के लिए खुलेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह ट्रेन दो दिन ही चलेगी. 23 और 24 मार्च को इस ट्रेन से यात्री सफर कर पाएंगे. होली को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए यह ट्रेन चलाई है.
इन सभी रूटों से होकर आयेगी ट्रेन, जानें टाइम
08849 RNC-PRNA रांची से अपने निर्धारित समय 5:30 पर खुलकर रांची रेलवे स्टेशन से भाया राजेंद्र नगर टर्मिनल, धनबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन, प्रधान खूंटा जंक्शन रेलवे स्टेशन, मधुपुर जंक्शन, जसीडीह जंक्शन, क्यूल जंक्शन, बरौनी जंक्शन और 7. 45 पर कटिहार रेलवे स्टेशन और पूर्णिया जंक्शन अपने निर्धारित समय 9:00 बजे पहुंचेगी.
इन सभी रूटों से होकर पूर्णिया से रांची जाएगी ये ट्रेन
पूर्णिया से रांची जाने के लिए पूर्णिया रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी नंबर 08850 PRNA-RNC होली स्पेशल ट्रेन पूर्णिया रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय 14:25 पर खुलकर अपने गंतव्य स्थान रांची के लिए प्रस्थान करेगी. रात 23:55 पर यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 08:37 IST