सच्चिदानंद/पटना:- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा दानापुर मंडल के सदीसोपुर और वजीरगंज स्टेशनों पर 1 जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. इसके साथ ही भगवानपुर और गढ़हरा स्टेशनों पर भी 1 जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है. यह ट्रेनें पटना से खुलकर अलग अलग स्टेशनों पर जाती हैं. भगवानपुर, सदीसोपुर और गढ़हरा स्टेशनों पर ठहराव होने से आम जनता को सुविधा होगी और साथ ही बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.
यह है ट्रेनों की लिस्ट
1. 10 मार्च से गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस वजीरगंज स्टेशन पर 12.47 बजे पहुंचकर 12.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 11 मार्च से वजीरगंज स्टेशन 09.26 बजे पहुंचकर 09.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. 11 मार्च से गाड़ी सं. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सदीसोपुर स्टेशन 00.20 बजे पहुंचकर 00.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस सदीसोपुर स्टेशन 22.32 बजे पहुंचकर 22.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
3. गाड़ी सं. 13201 और 13202 पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का सदीसोपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किये जाने के कारण गाड़ी सं. 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का बिहटा स्टेशन पर संशोधित आगमन 00.27 बजे होगा और प्रस्थान 00.29 बजे होगा. इसी तरह गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का दानापुर स्टेशन पर संशोधित आगमन और प्रस्थान समय 22.48/22.50 बजे होगा .
नोट:- कब है अंतिम तिथि..कब होगी परीक्षा? CTET ने जारी किया नोटिफिकेशन, जान लें योग्यता और परीक्षा पैटर्न
4. 10 मार्च से गाड़ी सं. 15527 जयनगर-पटना कमला गंगा एक्सप्रेस गढ़हरा स्टेशन 08.25 बजे पहुंचकर 08.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और गाड़ी सं. 15528 पटना-जयनगर कमला गंगा एक्सप्रेस गढ़हरा स्टेशन 20.47 बजे पहुंचकर 20.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. 11 मार्च से गाड़ी सं. 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस भगवानपुर स्टेशन 10.19 बजे पहुंचकर 10.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी और गाड़ी सं. 15516 दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस भगवानपुर स्टेशन 15.49 बजे पहुंचकर 15.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
.
Tags: Bihar News, Holi news, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 11:18 IST