हाथरस1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथरस के रंग गुलाल से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी होली खेली जाती है। इस बार होली थोड़ा देरी से है और मौसम भी खुला हुआ है, इसलिए रंग उद्यामियों का कहना है कि इस बार सीजन काफी अच्छा जा रहा है। कुछ बड़ी फैक्ट्रियों में तो माल भी खत्म हो गया है। जबकि डिमांड लगातार की जा रही है। हाथरस का रंग और गुलाल दुनिया भर में मशहूर है।
यहां का रंग और गुलाल देश और विदेश के साथ-साथ फिल्मी दुनिया