होली पर ट्राई करें पाकिस्तानी कुर्ती और अफगानी प्लाजो, भीड़ से अलग दिखेंगी आप

शिखा श्रेया/रांची. अगर आप कुर्तियों के शौकीन हैं और ट्रेडिशनल कुर्तियों से हटकर कुछ अलग कुर्ती ट्राई करना चाहती हैं तो आपके लिए पाकिस्तानी स्टाइल कुर्ती के साथ अफगानी प्लाजो सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा. यह आपको भीड़ से बिल्कुल अलग लुक देगा. साथ ही होली से लेकर दिवाली तक आप इसे पहन बिल्कुल चांद सी खूबसूरत दिख सकती हैं.

दरअसल, यह कुर्ती रांची की मार्केट में देखने को मिल रही है. रांची के रंगरेज गली स्थित कुर्ती हाउस की संचालक आरती बताती हैं कि यह कुर्ती काफी यूनिक है. खास बात यह है कि इसका अफगानी प्लाजो सबसे नया और यूनिक डिजाइन का है और बिल्कुल नए कांसेप्ट में है. इससे पहले ऐसा प्लाजो मार्केट में नहीं आया है, इसलिए खासकर लड़कियों के बीच यह पसंद किया जा रहा है.

मिलेगा बिल्कुल अलग हटके लुक
आरती बताती हैं कि कुर्ती की बात करें तो यह पाकिस्तानी थीम की कुर्ती है. इसकी खासियत यह होती है कि स्लीव से लेकर कुर्ती थोड़ी ढीली होती है और गले का कट वी नेक शेप का होता है. यह खासतौर पर हमने समर कलेक्शन के तौर पर उतारा है, क्योंकि यह प्योर कॉटन सिल्क है, जो आपको पहनने में काफी आराम देगी और स्टाइलिश लुक भी.

इसके प्लाजो की बात करें तो दरअसल यह अफगानी है, मतलब यह ढीला प्लाजो और नीचे एक रबर की पट्टी है. इसमें खूबसूरत फ्लावर का डिजाइन बना हुआ है .इसके साथ आपको दुपट्टा भी मिलेगा जो फुल लेंथ का है. डिजाइन की बात करें तो यह फ्लावर प्रिंट है. खासकर गर्मी में ढीला और कॉटन होने की वजह से यह काफी आरामदायक होगा.

बिल्कुल आपके बजट में
आरती बताती हैं कि यह कुर्ती, प्लाजो और दुपट्टा यतीनों का सेट मिलकर इसकी कीमत ₹1200 रुपए है. यानी यह आपके बजट में भी है. वआप इसे घर में आराम से हैंड वॉश कर सकते हैं, यह ना सिकुड़ेगा और ना ही इस पर बबल्स आएंगे. बस एक बात का ध्यान रखना है कि इसे गर्म पानी व मशीन में धोने से बचे. अगर आप भी यह कुर्ती खरीदना चाहती हैं तो रांची की रंगरेज गली की कुर्ती महल दुकान में आपको यह मिल जाएगा. इसके अलावा रांची के बिग शॉप और नोवेल्टी में भी इसके अच्छे कलेक्शंस देखने को मिलेंगे.

Tags: Fashion, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *