होली पर घर ले आएं ये शुभ वस्तुएं, दौड़ी चली आएंगी लक्ष्मी, होलिका की राख भी करेगी कमाल! जानें सब

शुभम मरमट/उज्जैन. कब है होली? इस सवाल का जवाब तो अधिकतर लोग जान ही गए होंगे. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है, जो इस बार 25 मार्च को है. खास बात ये इस बार साल का पहला चंद्र ग्रहण भी होली के दिन ही पड़ रहा है. ऐसे में होली का पर्व ज्योतिषीय दृष्टि से और खास हो गया है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य की मानें तो ये होली धन प्रदायक बन सकती है.

ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने Local 18 को बताया कि होली के दिन या फिर उससे पहले कुछ चीजों की खरीदारी इस बार सिद्ध साबित होगी. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन या उससे पहले कुछ ऐसी चीजों को खरीदने से जीवन में खुशहाली आती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में लक्ष्मी दौड़ी चली आती हैं. तो जानिए होली पर वो कौन सी वस्तुएं हैं, जिनकी खरीदारी आपको मालामाल बना सकती है.

घर के मुख्य द्वार पर लगाएं बंदनवार
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि होलिका दहन की रात्रि पर दहन स्थल से राख को घर लाएं और उसे घर के हर एक हिस्से में छिड़कें. फिर होली के दिन सुबह घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार बांध दें. पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी को प्रिय है, ऐसे करने से घर में उनका प्रवेश होता है. घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्ते का बंदनवार लगाएं.

खरीदें धातु का कछुआ
हिंदू धर्म में कछुए को बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसे में होली के दिन धातु से बने कछुए को खरीदकर घर लाना चाहिए. इसमें इस बात का ध्यान रखें कि कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र जरूर बना हो. कछुए को घर में बने पूजा स्थल पर स्थापित करना चाहिए. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में हमेशा निवास करती हैं.

पिरामिड खरीदना शुभ
हिन्दू धर्म मे पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता बताई गई है. जिस घर या ऑफिस में पिरामिड होता है, वहां धन की प्राप्ति के मार्ग स्वत: खुल जाते हैं. इस पिरामिड को होली के दिन घर में जरूर लाना चाहिए, इससे लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

बांस का पौधा भी लाएं
वास्तु शास्त्र में बंबू ट्री या बांस के पौधे को सकारात्मक ऊर्जा का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. होली से पहले ही आप अपने घर पर बांस का पौधा जरूर लाएं. नहीं गमले में लगाकर कमरे में रख सकते हैं. इससे सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और घर के सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी.

Tags: Holi, Home Remedies, Local18, Religion 18, Ujjain news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *