गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने होली से पहले शराब माफियाओं की बड़ी साजिश को जहां नाकाम कर दिया. वहीं, करोड़ों रुपये मूल्य की ट्रक समेत 11 हजार लीटर कच्चा स्प्रिट को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में छपरा के शराब माफिया मिथिलेश यादव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक होली और लोकसभा चुनाव में बिहार के छपरा और गोपालगंज जिला में खपाने का पूरा प्लान था. ड्रम में भरकर 11 हजार लीटर कच्चा स्प्रिट तस्करी कर उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था.
इस स्प्रिट से एक लाख लीटर से अधिक देशी शराब बननी थी लेकिन पुलिस ने शराब माफियाओं का पूरा प्लान ही बदल दिया और स्प्रिट से भरी ट्रक को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला से एक ट्रक में 51 ड्रम में 11 हजार लीटर माल लोड कर गोपालगंज के रास्ते मोतिहारी और छपरा ले जाया जा रहा था, जिससे लाखों लीटर देशी शराब बनानी थी.
एसपी स्वर्ण प्रभात को इसकी सूचना मिलते ही यूपी-बिहार की बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी. ट्रक जैसे ही चेकपोस्ट पर पहुंचा, कुचायकोट पुलिस ने पकड़ लिया और उस पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों तस्कर यूपी के हाथरस जिला के निवासी विपिन कुमार और फरुखाबाद जिला के मोहम्मद नईम हैं. एसपी ने सिंडिकेट को पकड़ने के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी बनाई.
एसआईटी ने छपरा में छापेमारी कर स्प्रिट माफिया मिथिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के दो लाइनर को गिरफ्तार किया. कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शराब सिंडिकेट का खुलासा करते हुए स्प्रिट माफियाओं की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एसपी स्वर्ण प्रभात इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि मान रहें हैं.
मालूम हो कि गोपालगंज के साथ छपरा के मशरक में कच्ची स्प्रिट से जहरीली शराब कांड हो चुकी है, इसलिए पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि शराब तस्करी में कमी आएगी.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Illegal liquor drums
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 09:43 IST