होली के पहले 12 वीं के छात्रों को मिल सकती है अच्छी खबर, इस दिन बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट, जानें अपडेट 

सच्चिदानंद/पटना. एक बार फिर बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इस साल इंटरमीडिएट में करीब 13.18 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. यह सभी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इन सभी विद्यार्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एक बार फिर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के लिए बिहार बोर्ड अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लग चुका है. समिति के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो होली से पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

बिहार बोर्ड ने पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम सबसे पहले 21 मार्च को ही घोषित कर दिए थे. पिछले साल के पैटर्न और आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट 20 मार्च 2024 से 24 मार्च 2024 के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है. रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर घोषित किया जाएगा. जिसे चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और कोड दर्ज करना होगा.

यह भी पढ़ें- पार्क हो या कोर्ट, या फिर चर्च…हर जगह लगती है मस्ती की पाठशाला, नाच-गाकर पढ़ाते हैं ये टीचर

टॉपरों का इंटरव्यू जल्द
पिछले दिनों ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के सभी ऑब्जेक्टिव सवालों की आंसर की जारी कर चुका है. 05 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई थी. इसके बाद बिहार बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा. इस आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में इंटर परीक्षा 11 फरवरी को समाप्त हुई थी और परिणाम 21 मार्च को जारी कर दिया गया था. इस साल, कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई थी. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट होली के पहले 21 मार्च के पहले जारी कर दिया जाएगा. जल्द ही टॉपरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Tags: 12th results, Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *