होता है राम राज्य जहां, दुष्ट सभी कापें वहां… इस सिंगर का भजन सुन हो जाएंगे मगन

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल है. भजन गायक इस अवसर पर अपनी धुन में नए-नए राम भक्ति पर आधारित गाने रिलीज कर रहे हैं. कोडरमा के मशहूर गायक नवीन जैन पंड्या द्वारा गाया गया गाना इन दिनों सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

कक्षा 3 से संगीत की दुनिया में
गायक नवीन जैन पंड्या ने बताया कि जब वह स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे थे, तब कक्षा 2 में शिक्षकों ने उनकी गायन की प्रतिभा को पहचाना और उनके परिजन से उन्हें संगीत की शिक्षा देने का अनुरोध किया. इसके बाद कक्षा 3 में स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक कव्वाली प्रस्तुत की थी, जिसने खूब तालियां बटोरी थी. आज भी जब उस वक्त के लोग उनसे मिलते हैं, तो उस समय प्रस्तुत किए गए कव्वाली की काफी तारीफ करते हैं.

प्रभु राम के अयोध्या लौटने से राम राज्य की होगी पुनर्स्थापना
नवीन जैन पंड्या ने बताया कि प्रभु श्री राम पर तैयार गीत में इस भाव को प्रकट किया गया है कि वर्षों के बाद प्रभु श्री राम वापस अपने घर अयोध्या लौट रहे हैं. इससे देश में राम राज्य स्थापित होगा. देश में व्यवस्थित व्यवस्था बनेगी, लोगों को भय मुक्त माहौल मिलेगा, अराजकता मुक्त देश होगा, भ्रष्टाचार मुक्त देश होगा. गाना गाते वक्त उनके रोम-रोम पुलकित हो उठे. उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम हमारे तन मन में बसते हैं.

राम राज्य से मानसिक दुष्टता होगी समाप्त
बताया कि गीत में संदेश दिया गया है कि… होता है जहां राम का राज्य, वहां सभी दुष्ट कांपते हैं. उन्होंने कहा कि दुष्टता सिर्फ हिंसा से नहीं होती, बल्कि कई प्रकार की मानसिकता भी होती है. राम राज्य की स्थापना से इन सभी का अंत होगा. राम जी के अयोध्या में वापस लौटने से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा.

बच्चों को देते हैं नि:शुल्क शिक्षा
नवीन जैन पंड्या ने बताया कि कार्यक्रमों को लेकर वह अक्सर देश-विदेश के दौरे पर रहते हैं. इस दौरान समय मिलने पर डॉक्टर गली स्थित अपने आवास पर बच्चों को नि:शुल्क संगीत की शिक्षा भी देते हैं. उनके द्वारा तराशे गए झुमरी तिलैया निवासी आराध्या सिन्हा, सोनाली वर्णवाल, विक्की सिंह, नितिन मिश्रा समेत अन्य संगीत की दुनिया में अपनी नई पहचान बना रहे हैं. छठ महापर्व के अवसर पर इन बच्चों के द्वारा उनके मार्गदर्शन में तैयार किया गया गाना काफी वायरल हुआ था.

Tags: Bhajan, Kodarma news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *