रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. आजकल के दौर में बॉलीवुड, पंजाबी और विभिन्न भाषाओं के लोग गाना सुनना पसंद करते हैं पर अब लोग उत्तराखंड के कुमाऊंनी गानों को सुना काफी पसंद कर रहे हैं. उत्तराखंड में ऐसे कई कलाकार हैं जो कुमाउंनी गीतों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं उन्हें में से एक उभरते हुए कलाकार भी है जिनका नाम है इंदर आर्य. आज इंदर आर्य का हर कोई फैन है चाहे छोटा बच्चा हो या फिर बड़ा उनके गीतों को सुनना हर कोई पसंद करता है.
‘लोकल 18’ से खास बातचीत में इंदर आर्य ने बताया साल 2018 में उनकी कुमाऊंनी इंडस्ट्री में शुरुआत हुई थी उससे पहले तक वह होटल में काम करते थे. जब उनके साथियों ने उन्हें कुमाऊंनी गाने के लिए कहा तो वहीं से इंदर आर्य की शुरुआत हुई थी. अभी तक करीब 300 से ज्यादा गाने गा चुके हैं आज उत्तराखंड लोग और तमाम जनता उनके गीतों को काफी प्यार देती है. इंद्र ने बताया कि जब भी वह कार्यक्रमों में जाते हैं तो लोगों के द्वारा जो प्यार उन्हें दिया जाता है उसे देखकर वह गदगद हो जाते हैं.
जल्द आएगा लहंगा-5: इंदर आर्य
इंदर आर्य ने बताया जल्द ही लहंगा 5 जनता के बीच लेकर आने वाले हैं जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है. उन्होंने बताया कि लहंगा 10 तक इसके गाने आएंगे और उसके बाद 1 से लेकर लहंगा गाने को 10 गानों को मिक्स अप किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि जैसा प्यार जनता ने उन्हें अभी दिया है वैसा ही प्यार आशीर्वाद आगे भी जनता उन्हें देगी और ऐसे ही भविष्य में नए-नए गाने वह लेकर आएंगे.
इंदर आर्य के कई गाने सुपरहिट हैं जिसमें नजर ना लगो, माठू माठू, तेरो लहंगा, लहंगा सीरीज, बोल हीरा बोल, हफ्ते में अतवार को दिन, मॉर्डन कुमाऊं, मेरी जोज्ञानी जैसे कई गानों को सुनकर लोग झूम उठते हैं.
.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 00:20 IST