खरगोन/पन्ना. मध्य प्रदेश के दो जिलों में तेंदुए दिखाई दिए हैं. खरगोन में जहां तेंदुआ नेशनल हाइवे पर सड़क पर आ गया. वहीं, पन्ना में तेंदुआ फंदे में फंसा हुआ दिखाई दिया. खरगोन में दिखाई देने वाली तेंदुआ अचानक कहीं झाड़ियों में ओझल गया. जबकि, पन्ना में तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जाता है कि 19 नवंबर को खरगोन में तेंदुए को देख हड़कंप मच गया. क्योंकि, यह खूंखार शिकारी खलटांका में एबी रोड स्थित होटल राजभोग के पास पहुंच गया था. यहां उस वक्त लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह तेंदुआ लोगों को एक ट्राले के नीचे दिखाई दिया. खलटांका पुलिस चौकी प्रभारी रितेश तायड़े ने भी तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की. लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को भी दी. लेकिन, टीम के आने से पहले ही तेंदुआ कहीं भाग गया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी काकड़दा घाट पर तेंदुआ नजर आया था. वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ पानी और शिकार की तलाश में एबी रोड पर आ गया होगा. वह गाड़ियों की चमकती लाइट की वजह से वहीं बैठ गया होगा. जैसे ही थोड़ा अंधेरा हुआ होगा, तो वह वहां से भाग गया होगा.
खरगोन – राष्ट्रीय राजमार्ग एबी रोड पर होटल राजभोग के समीप दिखा तेंदुआ, बीती रात को ट्राले के नीचे बैठा नजर आया तेंदुआ ,राहगीरों ने बनाया वीडियो हो रहा है वायरल, खलटाका चौकी प्रभारी रितेश तायड़े ने की पुष्टि टीम के आने पहले भागा तेंदुआ पहले भी काकड़दा घाट पर नजर आया था तेंदुआ pic.twitter.com/nEVCCIZlJq
— Ashutosh Purohit (@ashutoshkgn) November 20, 2023
दूसरी ओर, पन्ना जिले में वन विभाग की टीम जब मोहन्द्र बीट पर गश्त कर रही थी, तब उन्हें एक फंदे में तेंदुआ फंसा हुआ नजर आया. उन्होंने उस फंदे से तेंदुए को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की. बताया जाता है कि कई घंटों बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया जा सका. वन विभाग के मुताबिक, शिकारियों ने जंगली सूअर के शिकार के लिए फंदा लगाया होगा. बताया जाता है कि यहां अभी भी कई शिकारी जंगली जानवरों के शिकार की कोशिश करते रहते हैं.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 14:44 IST