होंडा CB200X भारत में ₹1.47 लाख में लॉन्च: एडवेंचर टूरर बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और असिस्ट स्लिपर क्लच, एक्सपल्स 4V से मुकाबला

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज इंडियन मार्केट में 2023 CB200X मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। एडवेंचर टूरर बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और असिस्ट स्लिपर क्लच से लैस है।

कंपनी बाइक को सिंगल वैरिएंट में 1,46,999 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में पेश किया है। कस्टमर्स नई होंडा CB200X को ऑफिशियल वेबसाइट और अपने नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

होंडा नई CB200X पर 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी + 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। सेगमेंट में बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX और हीरो एक्सपल्स 200 4V से होगा।

होंडा CB200X : डिजाइन
नई CB200X का डिजाइन होंडा CB500X ADV से इन्सपायर्ड है। कंपनी बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम पर तैयार किया है। बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ आती है।

इसमें LED हेडलैंप, LED विंकर्स और एक्स-शेप के LED टेल लैंप शामिल हैं। बाइक 3 कलर ऑप्शन पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डिसेंट ब्लू मेटैलिक में अवेलेबल है।

होंडा CB200X : इंजन
नई CB200X में होंडा ने OBD2 के अनुरूप 184.40cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM-FI इंजन दिया है, जो 8500 rpm पर 17 hp की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 15.9 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा बाइक में एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है जो फास्ट गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है और डाउन शिफ्टिंग के दौरान रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है।

2023 होंडा CB200X : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सेफ्टी के लिए 2023 होंडा CB200X में सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक में स्पिलिट सीट दी गई है, जो राइडर की पोजीशन को अप राइट रखने में मदद करती है।

2023 होंडा CB200X : फीचर्स
होंडा CB200X में 5 लेवल एडजस्टेबल ब्राइटनेस वाली फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दी गई है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूलगेज, गियर पोजीशन इंडीकेटर और बहुत कुछ शो करती है।

कंपनी का कहना है कि इन्स्ट्रूमेंट पैनल पर एक वॉर्निंग लाइट दी गई है जो बाइक में आई खराबी को इंडीकेट करती है। इसके अलावा बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कंपोनेंट्स मिलते हैं, जो एमिशन कम करते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *