हॉलीवुड सुपरस्टार Vin Diesel पर पूर्व सहायक ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

हॉलीवुड सुपरस्टार Vin Diesel पर पूर्व सहायक ने यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप

इस पूरे मामले पर अभिनेता की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

खास बातें

  • विन डीजल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
  • पूर्व सहायक एस्टा जोनासन ने लगाया आरोप
  • कहा- “एक होटल में विन डीजल ने जोर-जबरदस्ती की थी”

लॉस एंजिल्स:

एक्शन स्टार विन डीजल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. विन डीजल पर उनकी पूर्व सहायक एस्टा जोनासन द्वारा ये आरोप लगाया गया है. एस्टा जोनासन (Asta Jonasson) ने आरोप लगाया कि साल 2010 में एक होटल में विन डीजल ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की थी और कुछ ही घंटों बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.

यह भी पढ़ें

मुकदमे में कहा गया है कि जोनासन कई सालों तक इसलिए चुप रही क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें फिल्म उद्योग से बाहर कर दिया जाएगा.

एस्टा जोनासन ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार की कंपनी द्वारा उनको काम पर रखा गया था. सितंबर 2010 में ‘फास्ट फाइव’ की शूटिंग के दौरान वो अटलांटा गई थी. होटल के सुइट में विन डीजल ने उन्हें जबरन पकड़ लिया. जोनासन ने खुद को छोड़ाने के लिए संघर्ष किया. उनके न कहने पर  भी विन डीजल ने एक न सुनी. मुकदमे में कहा गया कि जोनासन बाथरूम में भाग गया, डीजल ने उसका पीछा किया और उसके साथ गलत हरकत की.

अगले दिन, जोनासन को नौकरी पर रखने वाली मनोरंजन कंपनी वन रेस की अध्यक्ष सामंथा विंसेंट ने उन्हें निकाल दिया. सामंथा विंसेंट अभिनेता की बहन है.

मुकदमे में कहा गया, “संदेश स्पष्ट था, जोनासन को विन डीजल के यौन उत्पीड़न का साहसपूर्वक विरोध करने के लिए निकाल दिया गया था, विन डीजल को बचाया जा रहा था.

सिविल मुकदमे में डीजल, विंसेंट और उनकी कंपनियों के खिलाफ  हर्जाने की मांग की गई है. इस पूरे मामले पर डीज़ल के प्रतिनिधियों की ओर से कई जवाब नहीं आया है. यह मुकदमा कैलिफ़ोर्निया की अदालत में दायर किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *