है बनना राम आसान नहीं… बिहार के चर्चित IPS की कविता वायरल, आप भी सोचने को हो जाएंगे विवश!

हाइलाइट्स

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बिहार के चर्चित IPS अफसर ने लिखी कविता.
बिहार के आईपीएस ऑफिस की लिखी कविता सोशल मीडिया में हो रही वायरल.

पटना. है बनना राम आसान नहीं…”आज प्रातः जब से उठा, मन में प्रभु श्री राम के चरित्र के प्रति श्रद्धा की भावनाएं शब्दों का रूप लेकर निरंतर काव्य निर्माण हेतु प्रयासरत प्रतीत हो रही थीं. प्रस्तुत पंक्तियों में कुछ भावों को व्यक्त करने का प्रयास किया गया है.” बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी ने भगवान श्रीराम को लेकर लिखी गई अपनी कविता रचना की सूचना लोगों से सोशल मीडिया में साझा की.

आपीएस अधिकारी ने लिखा, श्री राम के चरित्र में अनेक बिंदुओं पर वर्तमान परिवेश में चिंतन करने पर प्रश्नवाचक द्वंद्व हो सकते हैं, परंतु जिस काल से संबंधित उनका उदार चरित्र था, उसमें ”मर्यादा पुरुषोत्तम” के अतिरिक्त अन्य कोई संबोधन उपयुक्त प्रतीत नहीं होता. संपूर्ण जीवन कर्तव्य तथा त्याग से ओतप्रोत है तथा बहुत कुछ सिखा जाता है. आइये बिहार के  आईपीएस अधिकारी की लिखी कविता पढ़ते हैं.

है बनना राम आसान नहीं !
थे जानते त्रिलोकी स्वामी स्वयं को, परंतु प्रदर्शित किंचित् अभिमान नहीं !
ध्येय बना धर्म मर्यादा रक्षण को, गतिमान आदर्श चरित्र भले विघ्नमान कहीं !
युवराज अयोध्या में जब जन्मे, उल्लासित संपूर्ण देख कृपानिधान वहीं !
परंतु जब था सिंहासन आरोहन, तय राजसूय का बना विधान नहीं !
प्रकृति रही अविचलित फिर भी, पितृवचन संकल्प मातृ केकैयी प्रति सम्मान वही !
ग्रहण वनवास कर लक्ष्मण सीता संग, पितृशोक भरत निमंत्रण पर भी धैर्य द्वंद्वमान नहीं !
है बनना राम आसान नहीं !
चित्रकूट से किया प्रारंभ नित्य सार्थक, चौदह वर्षों का वनवास सही !
अहिल्यातारक कौशल्या नंदन, ने किया शबरी फल रूपी अमृत रसपान वहीं !
परंतु इन्हीं वनमार्गों में पग-पग पर, प्रस्तुत हुए विभिन्न व्यवधान कहीं !
मृग बन प्रस्तुत हो उठा राक्षस, स्वर्णरूप इच्छित व्याकुल जनकसुता वहीं !
नहीं विचलित थे कौशल्या नंदन, परंतु भार्येच्छा प्रति अनिश्चित सम्मान नहीं !
लक्ष्मण को सौंप वैदेही रक्षण, निकल पड़े रघुवंशी संग धनुष वाण वहीं !
है बनना राम आसान नहीं !
लक्षित कर मृग मारीच रूपी मायावी, जब प्रत्यंचा से निकला वाण कहीं !
गूंज उठा हाहाकार निर्जन वन में, वैदेही प्रति रावण का ध्यान वहीं !
जब भेजा लक्ष्मण को कर विचलित, प्रस्तुत लंकापति हेतु भिक्षादान वहीं !
तपस्वी रूपी माया में फंसकर, रेखा उल्लंघन का रहा ध्यान नहीं !
पुष्पक तब हुआ लंकारूढ़, रोक सका जटायु का भी संघर्षित प्राण नहीं !
लौटकर विचलित हुए रघुनंदन, विरह भाव संग निकले ढूंढने प्रिये का मार्ग वहीं !
है बनना राम आसान नहीं !
इक्ष्वाकु कुल शिरोमणि ! था ज्ञात संपूर्ण ! परंतु संघर्ष पथ से अंतर्धान नहीं !
लौट सकते थे साकेतपुरी सैन्य संचय हेतु, परंतु निश्चय कर अन्यत्र था ध्यान नहीं !
संसाधन वनीय संग वानर सज्जन, संग हनुमान गठन नव सेना विचित्र की हुई वहीं !
दृढ़ निश्चय से गढ़कर अटल सिंधु मार्ग, पहुँचे लंका द्वीप सूदूर सही !
भीषण रण कर पराजित रावण, स्वर्ण नगरी प्रति रहा मोह नहीं !
कर अग्नि परीक्षण वैदैही पुनः धारण, अयोध्या हेतु चलने से रूके नहीं !
है बनना राम आसान नहीं !
पहुँचे अयोध्या मनी दीवाली, नृपति रूप में हुए आरूढ़ सिंहासन पर वहीं !
चलने लगा तब राम-राज्य, परंतु सर्वत्र उमंग में भी मानव शंका का निदान नहीं !
रजक प्रश्न से होकर आहत, प्रजा संदेश प्रति अंतर्द्वंद्व में घिरे श्री राम कहीं !
थी विवशता विश्वास से राज्य संधारण की, राज्यहित में किया निश्चित त्याग वहीं !
जिसे विजित करने को लांघा था सागर, परित्याग हेतु संकुचित लक्ष्मण हुए आदेशबद्ध वहीं !
रहे प्रतिज्ञाबद्ध सदा सीता विरह में अत्यंत व्याकुल, परंतु राजकीय कार्यों से अवदान नहीं !
कहते जिनको हैं मर्यादा पुरुषोत्तम ! है बनना वह राम आसान नहीं !
(विकास वैभव)

बता दें कि आईपीएस विकास वैभव की यह कविता एक दैनिक अखबार में भी छपी है. इस कविता की काफी सराहना हो रही है. आईजी विकास वैभव 2003 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में एसपी रहे. बाहुबली अनंत सिंंह को गिरफ्तार कर चर्चा में रहे. 2017 में डीआईजी (DIG) बने और अब आईजी (IG) हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, IPS Officer

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *