रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दहेज के लिए एक पति हैवान बन गया. छह माह की गर्भवती पत्नी को टॉर्चर किया, इसके बाद गर्म सलाखों से पूरे शरीर दाग कर अधमरा दिया. महिला को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. दिल को दहला देनेवाली ये घटना मांझा थाना क्षेत्र के मछली बाजार की है. महिला के शरीर पर जख्म को देख किसी की भी रूह कांप जाएगी.
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव निवासी राज कपूर राम की बेटी काजल कुमारी की शादी मांझा थाना क्षेत्र के मछली बाजार निवासी शिवजी राम के पुत्र रंजन कुमार राम से 21 मई 2022 को हुई थी. शादी में लड़की के घर वालों ने ससुराल वालों को दहेज में बुलेट बाइक और उपहार में सामान दिए थे. ससुराल में काजल कुमारी एक साल तक ठीक-ठाक रही, लेकिन उसके बाद काजल का पति दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करने लगा.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर काजल को उसके ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. शनिवार की शाम काजल कुमारी को घर में बंधक बनाकर उसके पति रंजन कुमार राम, ससुर शिवजी राम और सास पूनम देवी ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. गर्भवती बहू की पिटाई करने के बाद लोहे की गर्म सलाखों से शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. हैवानियत की सारी हदें पार करने के बाद रात में जिंदा जलाकर करने की योजना बनाई गयी, जिसकी सूचना पाकर लड़की का भाई उसके घर पहुंच गया और पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. काजल कुमारी के ससुराल वालों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इधर, घटना के बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर मांझा थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित महिला और उसके परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात से मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग की है.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 11:42 IST