
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईटीबीपी के जवान की साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रिश्तेदार युवक ने दुष्कर्म किया। जवान का आरोप है कि बदौसा थाना पुलिस ने मामले में समझौता करा दिया था। गुरुवार को डीआईजी कार्यालय में जवान ने प्रार्थना पत्र दिया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गैर जनपद में तैनात जवान ने शिकायती पत्र में बताया कि वह मूलरूप से हमीरपुर जिले का रहने वाला है। नौकरी की वजह से उसकी पत्नी बच्ची को लेकर बदौसा के एक गांव में मायके में रहती है। पत्नी ने चार दिन पूर्व फोन कर बताया कि उसके ममेरे भाई ने बच्ची के साथ गलत हरकत की है। इस कारण बच्ची के नाजुक अंगों से खून भी बह रहा है। इसके बाद पत्नी अपनी मां व बच्ची को लेकर थाने पहुंची।