सच्चिदानंद/पटना. होली के अवसर पर सुविधाजनक आवागमन के लिए अब तक 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में रेलवे की ओर से शुक्रवार को और 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है. इसमें हैदराबाद, दुर्ग, पुणे, मुंबई से पटना के लिए ट्रेन शामिल है. इसको मिलाकर अब तक कुल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है.
रेगुलर ट्रेनों में भले ही टिकट मिलना मुश्किल हो रहा हो या लंबी वेटिंग चल रही हो, लेकिन इन होली स्पेशल ट्रेनों में आसानी से टिकट बुक हो जायेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी.
यह रही होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या-07227 हैदराबाद-पटना 22 और 26 मार्च को हैदराबाद से 16.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-07228 पटना-हैदराबाद 24 और 28 मार्च को पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या-08793 दुर्ग-पटना 22 मार्च को दुर्ग से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-08794 पटना-दुर्ग 23 मार्च को पटना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या-06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से 04.15 बजे खुलकर गुरुवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-06184 दानापुर-कोच्चुवेली 22 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से 22.25 बजे खुलकर कर सोमवार को 07.30 बजे कोच्चुवेली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या-01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01472 दानापुर-पुणे 22 मार्च को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या-01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर 21 मार्च को 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-01216 दानापुर- छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल 22 मार्च को दानापुर से 19.30 बजे खुलकर कर दूसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 19:48 IST