कैलाश कुमार/बोकारो. हैंडबैग का शौक भला किस महिला को नहीं होगा. कई युवतियां व महिलाएं एक से एक डिजाइन के हैंडबैग लेकर चलने की शौकीन होती हैं. इस वैलेंटाइन वीक में भी मार्केट में कई डिजाइन के हैंडबैग आए हुए हैं, जिसे आप गिफ्ट भी कर सकते हैं. बोकारो के सेक्टर 12, दुन्दीबाग बाजार में स्थित गुंजन बेग दुकान पर विभिन्न के प्रकार के हैंडबैग, साइड बैग, हैंडल बैग और स्कूल बैग की किफायती दामों में उपलब्ध हैं.
बैग विक्रेता राजा ने बताया कि उनके दुकान पर 25 से भी अधिक वैरायटी के लेडीज बैग उपलब्ध हैं. यहां डिजाइनर कलर भी हैं. इनमें 50 से लेकर 500 रुपये तक के बैग हैं. हैंड पर्स 50 से लेकर 120 रुपये तक मौजूद हैं. वहीं मोबाइल फोन रखने के लिए खास मोबाइल बैग भी है, जिसकी कीमत 120 रुपये है. वहीं छोटी बच्चियों के लिए स्टाइलिश गोल साइड बैग है, जो देखने में बहुत खूबसूरत है. इसकी कीमत ₹180 है.
टेडी वाले बैग की डिमांड
वहीं महिलाओं के लिए खास लेदर वाले हैंडल बैग आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं. विशेष रूप से वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल टेडी वाले कॉलेज बैग्स भी 200 रुपये में उपलब्ध हैं, जहां बैग के साथ ग्राहकों को एक टेडी भी मिलता है. विक्रेता राजू ने बताया कि उनके यहां सबसे अधिक डिमांड हैंडल वाले लेदर पर्स की आती है, जिसके हर महीने 150 पीस बिक्री हो जाती है. उनकी दुकान पर ग्राहक सुबह 10:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 18:15 IST