‘हेल्लो..पति ने मुझे कमरे में बंद कर..’ बेटी की आवाज सुन दौड़े चले आए पिता-भाई

रिपोर्टः चंदन कुमार
(भोजपुर) आरा.
भोजपुर जिले में एक युवक को अपनी पत्नी को नौकरी करना रास नहीं आया. वह ड्यूटी पर जा रही थी. तभी पति ने उसे खींचकर कमरे में बंद कर दिया और पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ने रोते हुए मायके फोन लगाकर आप बीती बताई. उसकी बात सुन पिता और भाई बचाने के लिए आ गए, लेकिन दामाद ने उनकी भी पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला भोजपुर जिले के आरा के पास जगदीशपुर थाना इलाके के देवघर टोला का है. जहां अमावस महतो के पुत्र आकाश कुमार ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी सीता कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट के बाद सीता कुमारी ने इसकी सूचना अपने मायके वाले को दी. सूचना मिलने के बाद जब सीता देवी का परिवार आकाश कुमार के घर पहुंचा, तो उन्होंने जमकर सीता कुमारी के पिता और भाई की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद सभी इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे.

पत्नी और बच्चों की हत्या के आरोप में फरार था पति, अचानक सामने आई एक वीडियो ने खोल दिया राज, मुस्कुराता हुआ पहुंचा थाने

नौकरी करने जा रही थी पत्नी
मारपीट को लेकर सीता कुमारी ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुझे कई दिनों तक खाना नहीं देते थे, जिसके बाद सीता कुमारी एक निजी अस्पताल में काम करना चाहती थी. जब सीता घर से निकलकर अस्पताल में नर्स को काम करने के लिए निकली तो उसके पति आकाश कुमार ने उसे कमरे में बंद कर दिया. उसने बताया कि उसके बाद सीता ने मोबाइल के जरिये अपने मायके वालों को सूचना दी.

'हेल्लो..पति ने मुझे कमरे में बंद कर..' बेटी की आवाज सुन दौड़े चले आए पिता-भाई, दामाद ने उनके साथ भी कर दिया कांड

साल 2021 में हुई थी शादी
सूचना मिलने के बाद जब सीता कुमारी के परिजन पहुंचे तो टोला वालों ने जमकर मारपीट कर दी. वहीं इस घटना में सीता कुमारी के पिता शिव प्ररसन महतो, मां सुमित्रा देवी, बड़ी बहन सोनी देवी उसके भाई सोनू कुमार को गंभीर चोट आई है. बता दें कि बक्सर जिला के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केसठ गांव की रहने वाली सीता कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 19 मई 2021 को अमावस महतो का पुत्र आकाश कुमार से हुई थी.

छानबीन में जुटी पुलिस
शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई थी. लेकिन तबीयत खराब रहने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद ससुराल वाले उसको लगातार प्रताड़ित करते थे. जब वह रोजी रोजगार के सिलसिले में काम करने के लिए घर से निकली तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *