05
साहिल कहते हैं, ‘मैं कई इवेंट में जाता हूं और कुछ दफा मेरा परिचय अमिताभ बच्चन के नालायक बेटे के रूप में दिया जाता है, लेकिन मैं इसे तारीफ की तरह लेता. जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब मेरी मां और बहन कनाडा में थीं. जब लोग बेटों को बद्दुआ देते थे, तो उन्हें काफी दुख होता था. एक बार जब किसी ने कहा कि हाय हाय कितने बुरे बच्चे हैं, तो मां बोलीं- मेरा बेटा ऐसा नहीं है. वे मेरे बचाव में उतर आतीं.’ बता दें कि ‘बागबाग’ 12 करोड़ में बनी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस से लगभग 43 करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)